
Monalisa Video Viral (1)
Monalisa New Video Viral: प्रयागराज महाकुम्भ में मोतियों और रुद्राक्ष की मालाएं बेचने वाली मोनालिसा अपनी अदाकारी से इंटरनेट पर जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थीं। अपनी कजरारी आंखो और मुस्कान से लोगों का दिल जीता था। और रातो रात स्टार बन गई। तब से मोनालिसा आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। ऐसे में एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें मोनालिसा हाथ में यूट्यूब के द्वारा भेजा गया सिल्वर बटन ली हुई है।
read more: Seema Born 5th child: सीमा हैदर ने 5वें बच्चे को दिया जन्म…
Monalisa New Video Viral: मोनालिसा ने यूजर्स को दिया क्रेडिट..
महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा ने यूट्यूब के भेजे गए सिल्वर बटन को हाथ में लिए यूजर्स को क्रेडिट देते हुए कहा कि- ”आप लोगों की वजह से मुझे फाइनली सिल्वर प्ले बटन मिल ही गया। आप सब मुझे यूं ही प्यार करते रहिए और यूं ही सपोर्ट करते रहिए।” मोनालिसा ने सफलता की पहली सीढ़ी चढ़ ली है। इस दौरान मोनालिसा ने हाथ जोड़कर सभी को धन्यवाद दे रहीं है।
View this post on Instagram
मोनालिसा का लुक..
इस वीडियो में मोनालिसा ने पीच कलर के सूट के साथ पीच कलर के टच के साथ सिल्वर कलर की ज्वेलरी पहन रखी है। जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रहीं हैँ। और उनके माथे की बिंदी उनके लुक में चार चांद लगा रहीं है। उन्होंने खुले बालो के साथ लाइट मेकअप कर अपने लुक को कंप्लीट किया है।
Monalisa New Video Viral:यूजर्स ने दिए रिएक्शन..
वीडियो के सामने आते ही लोगों के तरह- तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। जिसमें कुछ लोग तारीफ कर रहें तो कुछ लोग बुरा भला कह रहें है। यह वीडियो real_monalisa_08 नाम के इंस्टाग्राम पेज पर साझा किया गया है। यूजर्स कुछ इस प्रकार प्रतिक्रियाएं दे रहें है। एक यूजर ने लिखा, ”लव यू बच्चे।” वहीं एक ने लिखा कि, ”मेरी वजह से तो बिल्कुल नहीं मिला।” एक ने लिखा, ”प्यार? कोई प्यार नहीं करता।”
एक ने लिखा, ”बहुत बहुत बधाई हो।” एक का कहना है, ”ये किस एप से खरीदा है।” एक ने लिखा, ”खुदा मेहरबान तो गधा पहलवान।” इस तरह से लोग कमेंट्स करते हुए बधाई के साथ साथ ट्रोल भी कर रहे हैं।
मोनालिसा इस फिल्म से करेंगी डेब्यू
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि वायरल गर्ल मोनालिसा बड़े पर्दें पर अपने हुस्न का जादू चलाने वाली है। और मोनालिसा को फिल्म ‘दी डायरी ऑफ मणिपुर’ में कास्ट किया गया है। इस फिल्म में वह लीड एक्ट्रेस के किरदार में नजर आएंगी। मोनालिसा के साथ मुख्य भूमिका में बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव के बड़े भाई, अभिनेता अमित राव भी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। कहा गया था कि मोनालिसा को मुंबई में एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
दरअसल, मुंबई के प्रसिद्ध फिल्म डारेक्टर सनोज मिश्रा बुधवार को मोनालिसा के गांव पहुंचे। वहां मोनालिसा से मुलाकात की और अपनी अगली फिल्म “दी डायरी ऑफ मणिपुर” के लिए साइन कर लिया है। अगले महीने इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत की जाएगी। बताया जा रहा है कि इसी साल अक्टूबर में फिल्म रिलीज भी हो जाएगी।
Monalisa New Video Viral:सनोज मिश्रा ने बताया था फिल्म का बजट
फिल्म साइन करने महेश्वर आए लेखक एवं निर्देशक सनोज मिश्रा ने बताया था कि, महाकुम्भ में मोनालिसा की वायरल वीडियो देखने के बाद उन्हें यह महसूस हुआ कि वह इस फिल्म के लिए एकदम उपयुक्त हैं। इसके बाद उन्होंने मोनालिसा से मिलकर फिल्म में कास्ट करने का प्रस्ताव रखा, जिसे मोनालिसा ने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया था। आगे बताया कि फिल्म काफी कम बजट की है। फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपए के आस-पास रहेगा।
फिल्म की शूटिंग की दी थी जानकारी
‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ फिल्म की शूटिंग फरवरी से लंदन में शुरू होने वाली थी , लेकिन अभी तक शूटिंग की कोई जानकारी नही मिली है।
डायरेक्टर सनोज मिश्रा इन दिनों फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ की तैयारी में जुटे हैं।समाज के संवेदनशील और ज्वलंत मुद्दों पर फिल्म बनाकर दर्शकों तक महत्वपूर्ण संदेश पहुंचाते हैं। ये फिल्म मणिपुर के मुद्दों को पर्दे पर लाकर, वे न सिर्फ वहां के संघर्ष को उजागर करेंगे, बल्कि समाज में जागरूकता भी बढ़ाने की कोशिश करेंगे। उनकी फिल्म ‘काशी टु कश्मीर’ हो या फिर ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ हो, उनकी इस फिल्म का काफी विरोध हुआ था। यहां तक की उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिली थी लेकिन उन्होंने अपने जान की परवाह किए बगैर इस फिल्म को रिलीच किया था। जिसे काफी पॉपुलैरिटी मिली थी।