परिक्षा देने स्कूल जा रही थीं छात्राएं
Damoh bus jump girls: खबर मध्य प्रदेश के दमोह जिले से है जहां एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, बतादें की दो छात्राओं ने अपनी जान की सलामती के लिए चलती बस से कूदकर खुद को बचाया। यह हादसा तब हुआ जब दोनों छात्राएं अपने परीक्षा के लिए स्कूल जा रही थीं और रास्ते में बस में कुछ लोग उन पर छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे थे।
watch now: Bhopal में किसानों का प्रदर्शन | मंत्रालय घेरने आए हजारों किसान! | डिप्टी CM खुद मिलने पहुंचे
जानकारी के अनुसार ये दोनों छात्राएं दमोह के अधरोटा गांव से टोरी गांव जा रही थीं। वे शारदा निकेतन नामक बस में सवार थीं। रास्ते में सत्ताधरु डैम के पास दोनों छात्राओं को शक हुआ कि बस में मौजूद कुछ लोग उनके साथ गलत नीयत से बर्ताव कर सकते हैं। इस पर दोनों ने अपनी सुरक्षा के लिए चलती बस से कूदने का जोखिम उठाया।
अस्पताल में दोनों छात्राएं भर्ती
हादसे के बाद दोनों छात्राएं बुरी तरह घायल हो गईं और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल,दोनों का इलाज जारी है। छात्राओं ने बताया कि बस में कुल चार लोग सवार थे, जिनमें एक व्यक्ति काफी देर से उन्हें घूर रहा था और दूसरा व्यक्ति अचानक बस का पिछला गेट बंद करने लगा। इसके बाद दोनों ने डर के मारे अपनी जान बचाने के लिए कूदने का फैसला किया।
जांच में जुटी पुलिस
Damoh bus jump girls: दमोह की DSP भावना दांगी ने बताया कि घटना के समय बस में केवल चार लोग थे। इन लोगों ने छात्राओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं और जब छात्राओं ने बस रोकने को कहा तो आरोपियों ने गाड़ी नहीं रोकी। बाद में कंडक्टर ने बस का गेट बंद कर दिया जिससे छात्राओं को शक हुआ और वे कूद गईं। पुलिस मामले की जांच कर रही है, और आरोपी जल्द ही पकड़े जाएंगे।
read more: भोपाल के नरेला क्षेत्र में हर घर में पहुंचेगा महाकुंभ का पवित्र गंगा जल
