Mohanlal 65th Birthday: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता मोहनलाल विश्वनाथन का 65वां जन्मदिन आज है। इनका जन्म 21 मई 1960 को केरल में हुआ। मोहनलाल का करियर किसी प्रेरणादायक फिल्मी कहानी से कम नहीं रहा है। उन्होंने अपने अभिनय कौशल से न सिर्फ साउथ बल्कि हिंदी सिनेमा में भी अपनी खास पहचान बनाई है।
Read More: Tiger Shroff Video Viral: कृति का टॉप पहन कर एक्टर ने किया डांस..वीडियो वायरल!
एक साल में 34 फिल्में, 25 हिट — ऐसा रिकॉर्ड किसी के पास नहीं..
1986 वो साल था जब मोहनलाल के स्टारडम का बोलबाला था। उस साल उन्होंने कुल 34 फिल्मों में काम किया, जिनमें से 25 फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। यह रिकॉर्ड आज तक कोई भी अभिनेता नहीं तोड़ पाया है।

‘मंजिल विरिंजा पूक्कल’ से की थी शुरुआत, विलेन बनकर छा गए..
मोहनलाल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1980 में फिल्म मंजिल विरिंजा पूक्कल से की थी, जिसमें उन्होंने एक खलनायक का किरदार निभाया। यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा थी, लेकिन उनकी दमदार निगेटिव भूमिका ने उन्हें रातोंरात पहचान दिला दी। इसके बाद उन्होंने कॉमेडी, ड्रामा, एक्शन और इमोशनल रोल्स में अपनी विविधता दिखाई।

राजाविंते माकन’, ‘कीरीदम’, ‘भारतम’, ‘विरस्म’, ‘वंशम’ और ‘दृष्टिकन’ जैसी फिल्मों ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया।
बॉलीवुड में ‘कंपनी’ से रखा कदम..
2002 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म कंपनी से मोहनलाल ने बॉलीवुड डेब्यू किया। उन्होंने एक ईमानदार पुलिस कमिश्नर की भूमिका निभाई, जो दर्शकों को काफी पसंद आई। इस फिल्म ने उन्हें हिंदी सिनेप्रेमियों के बीच भी पहचान दिलाई।

राष्ट्रीय सम्मान और पुरस्कार…
मोहनलाल को अब तक 5 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। उन्हें कीरीदम, भारतम, वानप्रस्थम, जनता गैराज और मुन्थिरिवल्लिकल जैसी फिल्मों के लिए यह सम्मान मिला है। इसके अलावा उन्हें भारत सरकार ने 2001 में पद्म श्री और 2019 में पद्म भूषण से नवाजा। भारतीय सेना ने उन्हें ऑनरेरी लेफ्टिनेंट कर्नल का दर्जा भी दिया है।
रेसलिंग चैंपियन भी थे एक्टर..
आपको बता दें कि, मोहनलाल 1977-78 में केरल स्टेट रेसलिंग चैंपियन भी रह चुके हैं। हालांकि एक्टिंग के प्रति बचपन से ही लगाव था। उन्होंने छठी कक्षा में एक स्कूल ड्रामा में 90 साल के बुजुर्ग का किरदार निभाया था, जिसने उनके भीतर छिपे अभिनेता को जन्म दिया।

मोहनलाल की फिल्मों पर बने हिंदी रीमेक्स..
उनकी कई फिल्मों का हिंदी रीमेक भी बनाया गया। जैसे कि मणिचित्रताजू का रीमेक भूल भुलैया, बोइंग बोइंग का रीमेक गरम मसाला और दृश्यम की हिंदी रीमेक में अजय देवगन नजर आए थे। मोहनलाल एक्टिंग के अलावा सिंगिंग, डायरेक्शन, प्रोडक्शन और फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन में भी हैं।
एक्टर के शादी की दिलचस्प कहानी..
मोहनलाल की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है। 80 के दशक में जब वो सुपरस्टार थे, तब सुचित्रा नाम की एक फैन ने उनसे शादी करने का सपना देखा। और दोनों की मुलाकात बार – बार हुई फिर एक्टर को भी उनसे प्यार हो गया लेकिन दोनों की कुंडली नहीं मिलती थी, हलांकि दो साल के इंतजार के बाद 28 अप्रैल 1988 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए। आज उनके दो बच्चे हैं — एक बेटा और एक बेटी।

एक्टिंग के साथ बिजनेस में भी सुपरहिट..
मोहनलाल ने फिल्म प्रोडक्शन कंपनी Maxlab Cinema and Entertainment और पोस्ट-प्रोडक्शन स्टूडियो Vismaya Max की स्थापना की। इसके अलावा वह दुबई में Mohanlal Tastebuds नाम से रेस्टोरेंट चेन और मसाला ब्रांड बिजनेस भी चलाते हैं।

शाही लाइफस्टाइल के मालिक..
मोहनलाल का लाइफस्टाइल भी किसी रॉयल सेलिब्रिटी से कम नहीं है। उनके पास ऊटी और दुबई के बुर्ज खलीफा में अपार्टमेंट है। बुर्ज खलीफा वाला फ्लैट 29वीं मंज़िल पर स्थित है। उनके पास मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, रेंज रोवर और जगुआर जैसी करीब 7.5 करोड़ रुपये की लग्जरी कारें हैं।
