Contents
विकास के साथ नौकरियों की आएगी बहार
Mohan Yadav Visit Tamil Nadu: सीएम मोहन यादव इन दिनों दक्षिण भारत के दौरे पर है. सीएम ने तमिलनाडु के कोयम्बटूर में आयोजित ‘इंवेस्टमेंट ऑपर्चिनिटी इन मध्य प्रदेश’ कार्यक्रम के इंटरएक्टिव सत्र में उद्योपतियों से वन-टू-वन बैठक कर मध्यप्रदेश में निवेश के संबंध में चर्चा की. इस दौरान कई कंपनियों के साथ सीएम ने एमओयू भी साइन किए.
14 कंपनियां निवेश के लिए तैयार
टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ाने और इसके लिए जरूरी कपास के उत्पादन को बढ़ाने के लिए मध्य प्रदेश और तमिलनाडु साथ मिलकर काम करेंगे. कोयम्बटूर में आयोजित इन्वेस्ट एमपी इंटरेक्टिव सत्र के दौरान 14 कंपनियों ने मध्य प्रदेश में गारमेंट, मेडिकल डिवाइस, टेक्सटाइल और टूरिज्म में 3255 करोड़ के निवेश का ऐलान किया है.
Read More- Gold price drop 3 दिन में सोना ₹5,000 और चांदी ₹6,400 सस्ती हुई
Mohan Yadav Visit Tamil Nadu: हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार
कपंपियों के निवेश से मध्यप्रदेश में 8900 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. कोयंबटूर में मध्य प्रदेश सरकार ने 3 एमओयू साइन भी किए हैं. इसके तहत दक्षिण भारत की एसोसिएशन मध्यप्रदेश में युवाओं को टेक्सटाइल सेक्टर के लिए स्किल्ड करेंगी साथ ही प्रदेश में ईएलएस कॉटन का रकबा बढ़ाने में मदद करेंगी.
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
Mohan Yadav Visit Tamil Nadu: ये कंपनी इतना करेंगी निवेश
एससीएम गारमेंट, गारमेंट सेक्टर में करीब 100 करोड़ का निवेश करेगी. इससे 2 हजार रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
ट्रिविट्रॉन हेल्थकेयर मेडिकल डिवाइस में 100 करोड़ का निवेश करेगी. इससे 100 रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
हेक्सागॉन सिस्टम्स आईटी सेक्टर में 100 करोड़ का निवेश करेगी. इससे 1 हजार रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
हीट एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग सेक्टर में 300 करोड़ का निवेश करेगी. इससे 250 रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
लक्ष्मी कल्पना मिल्स टेक्सटाइल सेक्टर में 155 करोड़ का निवेश करेगी. इससे 1500 रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
जैन अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संगठन, एसोसिएशन करीबन 200 करोड़ का निवेश करेगी. इससे 1000 रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
वंडरला टूरिज्म सेक्टर में 300 करोड़ का निवेश करेगी. इससे 1 हजार रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
एसकेएल समूह गारमेंट और सोलर सेक्टर में 200 करोड़ का निवेश करेगी. इससे 1000 रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
मुरूगन टेक्सटाइल से टेक्सटाइल एवं वीविंग में 400 करोड़ का निवेश करेगी. इससे 500 रोजगार के अवसर पैदा होगा.
कार्बोन मैक्स एडवांस टाक्स द्वारा केमिकल्स सेक्टर में 100 करोड़ का निवेश करेगी. इससे 150 रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
रामराज समूह द्वारा टेक्सटाइल सेक्टर में 500 करोड़ का निवेश किया जाएगा. इससे 700 रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
शक्ति समूह द्वारा टेक्सटाइल सेक्टर में 100 करोड़ के निवेश का भरोसा दिया गया है. इससे 50 लोगों को रोजगार मिलेगा.
बेस्टकॉर्प टेक्सटाइल में 500 करोड़ का निवेश करेगा. इससे 250 लोगों को रोजगार मिलेगा.
अरोरा गोल्ड टेक्सटाइल द्वारा टेक्सटाइल सेक्टर में 200 करोड़ का निवेश करेगी. इससे 100 लोगों को रोजगार मिलेंगे.
3 MOU हुए साइन
कार्यक्रम में प्रदेश में एक्स्ट्रा लांग स्टेपल कॉटन के उत्पादन और रकबे को बढ़ाने, नॉलेज शेयरिंग, स्किल्ड मैनपॉवर बढ़ाने और टेक्सटाइल क्लस्टर स्थापित करने के लिए तिरूपुर एक्सपोर्ट एसोसिएशन के साथ एमओयू साइन किया गया है.
प्रदेश में कॉटन की खेती को बढ़ावा देने और रिसर्च एंड डेवलपमेंट शेयरिंग के लिए राज्य सरकार और साउथ इंडिया मिल्स एसोसिएशन के साथ एमओयू किया गया.
प्रदेश में एफआईएस कॉटन के उत्पादन और इसके रकबे को बढ़ाने के लिए इंडियन कॉटन कारपोरेशन और राज्य सरकार के बीच नॉलेज शेयरिंग एमओयू किया गया.