MOHAN YADAV RAJGARH VISIT : सीएम डॉ. मोहन यादव राजगढ़ जिले के सारंगपुर क्षेत्र के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने 112 करोड़ रु की लागत से होने वाले 733 विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया. सीएम ने मंत्रियों के साथ ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ के अंतर्गत जलदूतों के साथ श्रमदान भी किया, साथ ही अपने संबोधन में प्रदेश के धार्मिक नगरों में लगने वाली शराब दुकानों के बजाय दूध की दुकानें लगाने की बात कही.
MOHAN YADAV RAJGARH VISIT : दुग्ध उत्पादन पर सीएम का फोकस
राजगढ़ के किसान उन्नत कृषि की तरफ अग्रसर हो रहे हैं. पूरे जिले की कायापलट हो रही है.” मुख्यमंत्री ने आगे कहा ” प्रदेश के धार्मिक नगरों में शराब बंदी लागू कर दी गई है. अब इन नगरों में शराब की बजाय दूध की दुकानें चालू की जाएंगी और आने वाले कुंभ में उज्जैन में स्थाई सिंहस्थ नगर बनाया जाएगा.”
गौपालकों को 20 की जगह 40 रुपए अनुदान
सीएम मोहन यादव ने कहा, ” प्रदेश में गोवंश संवर्धन की दिशा में सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. अब कोई भी गौशाला लावारिस नहीं रहेगी, प्रत्येक गौशाला में प्रति गाय के मान से 20 की जगह 40 रूपए अनुदान दिया जाएगा. इसके साथ ही जो किसान अपने घर में 25 से अधिक गाय पालेंगे सरकार उनको भी अनुदान देगी.”
सोलर सिस्टम पर अनुदान
मुख्यमंत्री के मुताबिक किसानों को बिजली की सहूलियत प्रदान करने के लिए उनको सोलर सिस्टम पर अनुदान दिया जा रहा है, ताकि वे सिंचाई की बिजली के लिए परेशान न हो. डॉ. यादव ने जिले में ओबीसी, एसटी, एससी विद्यार्थियों के लिए जाति प्रमाण पत्र प्रदान करने के कार्य की सराहना की. साथ ही पुलिस विभाग अंतर्गत प्रदेश में पहली बार जिले के सभी थानों को आईएसओ प्रमाण पत्र मिलने की भी उन्होंने प्रशंसा की. सारंगपुर में विद्युत विभाग डिवीजन स्थापित करने की घोषणा.
Raed More:- कर्नाटक: सिद्धारमैया ने एएसपी को थप्पड़ मारने की कोशिश! बेलगाम में हुई घटना
Click this:- Download Our News App For Latest Update and “Follow” whatsapp channel
Watch Now:- उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल से होने जा रही है…
