सीहोर कृषि मेले और भोपाल मेट्रो उद्घाटन के लिए दिया न्योता
Mohan Yadav meets PM Modi: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें प्रदेश में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं, आगामी कृषि मेला और भोपाल मेट्रो के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया। साथ ही सीएम ने उज्जैन, सीहोर और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से जुड़े अहम विकास योजनाओं की भी जानकारी साझा की।
Read More :- Vaishno Devi landslide 2025: भारी बारिश से वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन,कोई हताहत नहीं
PM को दिया न्योते
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पीएम मोदी से मिलकर तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में उनकी सहभागिता का आमंत्रण दिया:
- जल गंगा संवर्धन अभियान के 30 जून को होने वाले समापन कार्यक्रम में वर्चुअल सहभागिता
- भोपाल मेट्रो का उद्घाटन, जो अक्टूबर 2025 तक शुरू हो जाएगी
- सीहोर कृषि मेला, जो 12 से 14 अक्टूबर तक आयोजित होगा
- X पर साझा की तस्वीरें, बोले- MP विकास की नई दिशा में
मुख्यमंत्री ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर साझा करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन से प्रदेश को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी।
जनवरी 2026 में उज्जैन में होगा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन
सीएम ने उज्जैन के पास डोंगला में स्थापित ऑब्जर्वेटरी का ज़िक्र करते हुए बताया कि जनवरी 2026 में वहां वैश्विक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सम्राट विक्रमादित्य के नाम पर राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय अलंकरण की भी मांग की।
नक्सलियों पर MP सरकार सख्त
सीएम ने बताया कि बीते 1.5 वर्षों में 10 से अधिक नक्सली मारे गए, जिन पर कुल ₹1.62 करोड़ का इनाम था। सरकार ने तय किया है कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद पर पूरी तरह काबू पाया जाएगा।
वाराणसी में 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक
सीएम डॉ. मोहन यादव आज वाराणसी में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे। इस अहम बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। बैठक में उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय भी शामिल होंगे।
बैठक में इन विषयों पर होगी चर्चा
क्षेत्रीय सुरक्षा और आंतरिक व्यवस्था
राज्यों के बीच प्रशासनिक समन्वय
प्राकृतिक संसाधनों का साझा उपयोग
स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े क्षेत्रीय मुद्दे
सीमावर्ती और संवेदनशील क्षेत्रों का विकास
Mohan Yadav meets PM Modi: सीएम ने बताया – जल्द ही 2 लाख पदों पर होंगी भर्तियाँ
राज्य सरकार ने 9 साल से लंबित पदोन्नति मामलों का निराकरण कर दिया है। इसके परिणामस्वरूप करीब 2 लाख पदों पर नई भर्तियां की जाएंगी। इससे युवाओं को नए अवसर और प्रदेश को विकास की गति मिलेगी।
Watch Now :- कस्तूरबा कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल की दूर्दशा | GOVTSCHOOL| BHOPAL
