Contents
ग्लोबल रिन्यूएवल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट में होंगे शामिल
Mohan Yadav gujarat visit: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव गुजरात के दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम गांधीनगर में आयोजित चौथे ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स समिट एंड एक्सपोमें शामिल होंगे.
Read More- Terrorist Pannu Threatens : आतंकी पन्नू की अमेरिकी हिंदुओं को धमकी, PM मोदी ने कहा अमेरिका का दुश्मन
समिट में 40 से अधिक सत्र
गुजरात के गांधीनगर में 16 सितंबर को चौथे ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स समिट एंड एक्सपो का शुभारंभ किया जाएगा. इसमें मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी हिस्सा लेंगे और राज्य में क्लीन और ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को साझा करेंगे. ग्लोबल रिन्यूएवल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट एवं एक्सपो का शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. इस समिट में 40 से अधिक सत्र होंगे. वहीं RE-INVEST 2024 की थीम ‘मिशन 500 GW’ होगी.
Read More- केंद्रीय राज्यमंत्री और विधायक के सामने की वृद्धा का हाइवोल्टेज ड्रामा
ये देश होंगे शामिल
एक्सपो समिट में मध्य प्रदेश,आंध्र प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना, राजस्थान,कर्नाटक और उत्तर प्रदेश हिस्सा रहा है. वहीं इस साल समिट के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय भागीदारों में ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, जर्मनी और नॉर्वे जैसे देश भी शामिल हैं. गौरतलब है कि पहला री-इन्वेस्ट इंडिया साल 2015 में, दूसरा 2018 में और तीसरा री-इन्वेस्ट इंडिया साल 2020 में आयोजित किया गया था. यह चौथी री-इन्वेस्ट समिट है, इसमें 40 से अधिक सत्र आयोजित किए जाएंगे. हजारों प्रतिनिधि-मंडल इसका हिस्सा बनेंगे. री-इन्वेस्ट 2024 की थीम ‘मिशन 500 गीगावॉट’ है.