Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव बिहार में चुनावी हुंकार भर रहे है.. इसी बीच विपक्ष को लेकर भी सीएम के कई बयान सामने आ रहे है.. जहा सीएम मोहन ने कहा कि कांग्रेस ने छठ महापर्व को ड्रामा बताकर बिहार के लोगों का अपमान किया है.

एनडीए प्रत्याशी श्मनोज यादव को विजयी बनाए
अब इस अपमान का हिसाब 11 नवंबर को चुकता करना है. उन्होंने कहा कि वोटिंग मशीन ही श्रीकृष्ण का सुदर्शन चक्र है, जिसे अपनी अंगुली से वोट देकर प्रभावी बनाए और एनडीए प्रत्याशी श्मनोज यादव को विजयी बनाए.
Mohan Yadav: पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकियों को मारा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समय बदल चुका है. एक ओर जहां देश से लाल सलाम को आखिरी सलाम किया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर हमारी सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकियों को मारा.
कांग्रेसियों को अपने कृत्यों पर शर्म नहीं आती
हिंदुस्तान बदल गया है, दुश्मन को माकूल जबाव मिला है. यह देश का दुर्भाग्य रहा कि जब केंद्र में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों की सरकार थी, तब आतंकी सीमा पर तैनात जवानों के सिर काट दिए जाते थे. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मौन रहते थे. वे कुछ नहीं कर पाते थे. कांग्रेसियों को अपने कृत्यों पर शर्म नहीं आती, उन्हें डूब मरना चाहिए.
पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे
Mohan Yadav: उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने सिखाया है कि कोई अन्याय करे तो उसे उसी की भाषा में सबक सिखाने की आवश्यकता है, सहन करने की नहीं. बिहार के बांका जिले में बेलहर सीट से एनडीए प्रत्याशी मनोज यादव के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
राहुल गांधी मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में छुट्टियां मना रहे
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के बहुत बड़े नेता हैं, पर इस पप्पू को समझ नहीं आया कि चुनाव कैसे होता है. चुनाव बिहार में है और राहुल गांधी मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में छुट्टियां मना रहे हैं.
बिहार चुनाव में कांग्रेस की हालत बिन दूल्हे की बारात की तरह है, उनका दूल्हा तो भागकर छुट्टियां मना रहा है.
