MP cabinet decisions: खबर राजधानी भोपाल से है जहां प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक ली जिसमें कई बड़े अहम फैसले लिए गए। बतादें कि मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने किसानों और महिलाओं के हित में कई बड़े फैसले लिए हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में प्रदेश के विकास के लिए कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
read more: Ratlam : वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन
इनमें किसानों की आय दोगुनी करने की नई नीति, दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने की योजना, सतना मेडिकल कॉलेज के लिए बजट मंजूरी और लाड़ली बहना योजना को जारी रखने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय शामिल हैं।

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए नई नीति
सरकार ने घोषणा की है कि प्रदेश में किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से एक समग्र नीति तैयार की जा रही है। इसके अंतर्गत कृषि उत्पादन के साथ-साथ दुग्ध उत्पादन को भी प्राथमिकता दी जाएगी। सरकार इस दिशा में किसानों को उचित मूल्य दिलाने पर विशेष फोकस कर रही है।
सतना मेडिकल कॉलेज को मिली 383 करोड़ की सौगात
बतादें कि कैबिनेट में सतना मेडिकल कॉलेज के लिए 383 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। यह बजट मेडिकल सुविधाओं के विस्तार और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
गौशालाओं के लिए जमीन, सड़कों से हट रही आवारा गायें
राज्य में आवारा गायों की समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने उन्हें गौशालाओं में रखने की व्यवस्था शुरू की है। इसके लिए आवश्यक भूमि भी उपलब्ध कराई जा रही है। सरकार का लक्ष्य है कि गांव इतने सशक्त बनें कि वहां से पलायन की ज़रूरत ही न पड़े।

लाड़ली बहना योजना रहेगी जारी, भ्रम न फैलाएं- सीएम
MP cabinet decisions: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्पष्ट किया है कि लाड़ली बहना योजना कभी बंद नहीं होगी। उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल को मंडला में आयोजित कार्यक्रम में योजना की 23वीं किस्त लाभार्थी महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की जाएगी।
अब से यह राशि हर महीने की 10 से 15 तारीख के बीच ट्रांसफर की जाएगी। मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि किसी भी तरह के भ्रम में न आएं।
और भी ऐसी खबरों के लिए डाउनलोड करें nation mirro app
