सपनों के आशियाने के लिए करना होगा ये छोटा सा काम
Mohan Govt: मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के लिए दीवाली से पहले बड़ी खुशखबरी है.अपने सपने के घर की चिंता लेकर बैठे सरकारी कर्मचारियों के लिए मोहन सरकार एक खास योजना ला रही है. इस योजना के तहत आप सरकार से किश्तों में घर खरीद सकते हैं.
सरकारी कर्मचारियों के लिए सौगात
मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार अपने सरकारी कर्मचारियों को उनके खुद घर दिलाने के लिए नई योजना लाने की तैयारी में है. इस योजना के तहत सरकारी कर्मचारियों को आवंटित आवास को किश्तों में खरीदने की व्यवस्था होगी, जिसे किराया क्रय पद्धति भी कहते हैं.
जल्द शुरू होगी योजना
सूत्रों के मुताबिक वित्त समेत अन्य विभाग इस प्रोजेक्ट को लेकर जल्द ही सरकार को एक रिपोर्ट पेश कर सकते हैं, जिसके बाद शुरुआती स्तर पर राजधानी भोपाल के साथ-साथ जबलपुर, इंदौर व ग्वालियर में इस योजना की शुरुआत हो सकती है. इस योजना के तहत सरकारी कर्मचारियों को मकान किराए पर दिया जाएगा, जिसकी नियमित किश्तें चुकाकर उन्हें उसका मालिकाना हक भी मिल जाएगा.
Read More- Shardiya Navratri: नवरात्रि के पहले देवी मंदिरों पर भक्तों की भीड़
Mohan Govt:किस्तों पर मिलेगा घर
सरकार जिस योजना को लाने की बात कर रही है वह हायर परचेस मॉडल पर आधारित है. इसके नाम के अनुरूप व्यक्ति को पहले मकान किराए पर रहने के लिए मिल जाएगा, जिसके बाद सरकारी एग्रीमेंट करके कर्मचारी किराए या किश्त के रूप में उस मकान की कीमत भरता रहेगा. मकान की अंतिम किश्त सरकार को चुकाए जाने के बाद उसका मालिकाना हक कर्मचारी के पास चला जाएगा.
Read More- कौन है Bigg Boss 18 की सबसे महंगी कंटेस्टेंट? एक हफ्ते की फीस जान हो जाएंगे हैरान
कर्मचारियों को मिलेगा ये लाभ
अगर ये योजना शुरू होती है तो पात्र सरकारी कर्मचारियों को जबर्दस्त लाभ मिल सकता है. दरअसल, वर्तमान समय में शासकीय सेवकों को जो सराकरी मकान आवंटित किए जाते हैं, उसका किराया सैलरी में से कटता है. इसके साथ ही अगर कर्मचारी स्वयं लोन लेकर भी कोई घर बनाता है तो उसकी किश्त भी वह लगातार भरता है. इस योजना के लागू होने से कर्मचारी किराए के रूप में दी जाने वाली राशि बतौर किश्त चुकाकर सरकारी आवास का मालिकाना हक प्राप्त कर सकता है.
