मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी के साथ मिलेगे 1-1 करोड़ रुपए
Paralympic Players: पेरिस पैरालंपिक में पदक जीतने वाले मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों को मोहन यादव सरकार एक-एक करोड़ रुपये देगी. इसके साथ ही इन सभी खिलाड़ियों को राज्य सरकार में नौकरी भी दी जाएगी. इसकी घोषणा प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को भोपाल स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित एक सम्मान समारोह किया.
पैरालंपिक को को 1-1 करोड़ रु देगी सरकार
सीएम ने बताया कि ‘राज्य सरकार इन खिलाड़ियों की हर संभव मदद करेगी. साथ ही उन्होंने अन्य दिव्यांग खिलाड़ियों को भी आगे आने का आह्वान किया है.’ सीएम मोहन यादव ने तीनों खिलाड़ियों प्राची यादव, पूजा ओझा और कपिल परमार को बधाई देते हुए सम्मानित किया. इस दौरान सीएम मोहन ने कहा कि ‘भारत ने लगातर ओलंपिक और पैरालंपिक में समान रुप से उन्नति हासिल की है. आज हमारे मध्य प्रदेश के भी 3-3 बच्चों ने पुरस्कार अर्जित किए है. जो ओलंपिक में गए थे. उन्हें भी एक-एक करोड़ रुपये देने की घोषणा राज्य द्वारा की गई थी.
Paralympic Players: मध्यप्रदेश में मिलेगी सरकारी नौकरी
पैरालंपिक में पदक जीतकर तीनों खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये देने के साथ सरकारी नौकरी भी सरकार द्वारा दी जाएगी. दिव्यांगता के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो उदार भाव है, उसी लाइन को आगे बढ़ाते हुए हम सभी दिव्यांग भाईयों बहनों से निवेदन करते हैं कि जो वे आगे आएं, उस ओर आगे बढ़े सरकार उनके साथ खड़ी है.
