जाने अब तक कितना है एमपी सरकार पर कर्ज

Mp News: नए साल की शुरुआत में मध्य प्रदेश सरकार ने 5 हजार करोड़ रुपये का ऋण लिया है जिसके बाद प्रदेश पर कुल कर्ज का बोझ अब 3.75 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। यह ऋण दो चरणों में लिया गया है और इसे भारतीय रिजर्व बैंक के ई-कुबेर सिस्टम के माध्यम से खुले बाजार से प्राप्त किया गया है।
दो चरणों में लिया गया कर्ज
Mp News: पहले चरण में सरकार ने सबसे कम ब्याज दर पर कर्ज देने वाली संस्था से 2500 करोड़ रुपये का ऋण लिया है जिसका भुगतान 13 वर्षों में किया जाएगा। दूसरा चरण भी 2500 करोड़ रुपये का है जिसे 22 वर्षों के लिए लिया गया है और इसका भुगतान 2047 तक किया जाएगा।
जाने कितना एमपी सरकार पर कुल कर्ज
Mp News:वर्तमान में मध्य प्रदेश सरकार पर कुल कर्ज का आंकड़ा 3,75,578 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। इसमें से 2,03,000 करोड़ रुपये बाजार से लिया गया कर्ज है, 15,248 करोड़ रुपये वित्तीय संस्थाओं से लिया गया ऋण है, और 62,012 करोड़ रुपये केंद्र सरकार से लिए गए लोन एवं एडवांस हैं।
