
CM in Japan
Mohan CM in Japan: जापान में निवेशकों को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का न्योता देने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हम इस वर्ष 21 सेक्टर्स के लिए नई निवेश नीति ला रहे हैं। इसमें मैन्युफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक्स, निर्यात संवर्धन, एमएसएमई, स्टार्टअप, पंप हाइड्रो स्टोरेज, जैव ईंधन, ग्लोबल केपेबिलिटी सेंटर, AVGC-XR, सेमीकंडक्टर, ड्रोन, विमानन, मेडिकल कॉलेजों का पीपीपी मोड पर निर्माण और संचालन, पर्यटन आदि क्षेत्र शामिल हैं।

Mohan CM in Japan: मंगलवार को उद्योगपतियों से की थी वन टू वन चर्चा
इसके पहले मंगलवार को जापान पहुंचने के बाद अलग-अलग उद्योगपतियों के साथ चर्चा में सीएम ने कहा कि निर्यात करने वाली कंपनियों को भी विशेष लाभ दिए जा रहे हैं। इससे न केवल राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी बल्कि देश का निर्यात भी बढ़ेगा। हमारी सरकार हरित उद्योगों को भी बढ़ावा दे रही
Mohan CM in Japan: अफसरों ने दिया प्रजेंटेशन
इस दौरान अपर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय डॉ. राजेश राजौरा ने प्रदेश में आईटी, नवीकरणीय ऊर्जा, पर्यटन, खनिज के क्षेत्र में उपलब्ध निवेश संभावनाओं की जानकारी दी। प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्धन राघवेन्द्र कुमार सिंह ने सत्र में मध्यप्रदेश में निवेश अनुकूल नीतियों एवं औद्योगिक क्षेत्रों के लिए उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया।
Mohan CM in Japan: टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन के साथ बैठक
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जापान दौरे के पहले दिन टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने तोशियुकी नाका-हारा महाप्रबंधक, प्रशासन एवं समर्थन विभाग, इंडिया और मिडिल ईस्ट डिवीजन और मासाहिरो नोगी परियोजना महाप्रबंधक, प्रशासन एवं समर्थन विभाग, इंडिया और मिडिल ईस्ट डिवीजन के साथ व्यापारिक संभावनाओं के निवेश के अवसरों पर गहन चर्चा की।