महिलाओं को अब सरकारी नौकरी में 35% आरक्षण
अब 50 साल तक कर सकेंगे सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई

मध्यप्रदेश में महिलाओं को लेकर मोहन सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.अब महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में ये फैसला लिया गया है। इसके मुताबिक, एमपी सिविल सेवा में महिलाओं को अब 33 की बजाय 35 प्रतिशत रिजर्वेशन मिलेगा।
महिलाओं को नौकरी में 35% रिजर्वेशन
कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम और लोक स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा, अब महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। एमपी सिविल सेवा में महिलाओं को अब 33 की बजाय 35 प्रतिशत रिजर्वेशन मिलेगा।
असिस्टेंट प्रोफेसर के के लिए आयु सीमा बढ़ी
इसके साथ ही प्रदेश सरकार मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफसर्स के पदों पर भर्ती करने के लिए आयु सीमा में 10 साल की छूट देने जा रही है.मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर आवेदन के लिए आयु सीमा 40 से बढ़ाकर 50 साल की गई है।
254 नए उवर्रक खरीदी केंद्र मंजूर
कैबिनेट ने 254 नए नकद उर्वरक केंद्रों की स्वीकृति दी है। इससे खाद के लिए परेशान हो रहे किसानों को राहत मिलेगी। खासतौर पर जो डिफॉल्टर किसान हैं, उन्हें नकद खाद मिल सकेगी।साथ ही सारणी में सतपुड़ा थर्मल पावर स्टेशन की 410 मेगावाट की दो और 420 मेगावाट की दो यूनिट्स मिलाकर कुल 830 मेगावाट की चार यूनिट्स को डिकमीशन किया जाएगा। फिर 660 मेगावाट का सुपर क्रिटिकल पावर प्लांट विकसित किया जाएगा।
