Modi Cabinet: शिवराज के सर सजेगा अध्यक्ष का ताज?
Modi Cabinet: हेट्रिक के हीरो नरेंद्र मोदी आज शाम 7:15 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन में शाम को शपथ ग्रहण समारोह होगा। जिसमें कई देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है। पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में मध्यप्रदेश के 3 से 5 सांसदों को जगह मिल सकती है। इनमें मौजूदा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम लगभग तय है तो वही मंत्रियों के नामों पर अभी सस्पेंस बरकरार है.तो वही पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा तेज है,खबर है कि शिवराज सिंह को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए बीजेपी में अध्यक्ष बनाया जा रहा है.
Watch this: Saheen afridi Fans Troll
Modi Cabinet: शिवराज सिंह को अध्यक्ष बनाने की चर्चा
Modi Cabinet: दरअसल अमित शाह, शिवराज या फिर राजनाथ में किसी को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की चर्चा है.कैबिनेट को लेकर चर्चा है कि अगर अमित शाह, शिवराज सिंह और राजनाथ जैसे नेताओं में कोई कैबिनेट में शामिल नहीं हुआ तो इनमें से कोई भाजपा अध्यक्ष बन सकता है। सूत्रों की माने तो कि भाजपा के कोटे से सर्वानंद सोनोवाल, विप्लव देव, मनोहर लाल खट्टर, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, अश्विनी वैष्णव, भूपेंद्र यादव, अनिल बलूनी, हेमा मालिनी, गजेंद्र शेखावत, मनसुख मांडविया, सीआर पाटिल, सुरेश गोपी, डी.पुरंदेश्वरी, सरोज पांडे, संबित पात्रा आदि मंत्री बन सकते हैं।
Modi Cabinet:MP के इन मंत्रियों के नामों पर सस्पेंस
मध्यप्रदेश से मोदी 3.0 में शामिल होने वाले संभावित मंत्रियों में ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान के अलावा बाकी नामों पर सस्पेंस बना हुआ है। फिलहाल मोदी सरकार में एमपी से तीन मंत्री हैं। इनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, आदिवासी वर्ग के फग्गन सिंह कुलस्ते, दलित वर्ग के डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक हैं।
कुलस्ते और खटीक की जगह एमपी से दलित आदिवासी वर्ग के सांसदों को मौका मिल सकता है। आदिवासी वर्ग की महिला सांसदों में शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह, धार सांसद सावित्री ठाकुर और दलित वर्ग के सांसदों में महेंद्र सिंह सोलंकी और संध्या राय में से किसी को मौका मिल सकता है।
Modi Cabinet: MP से इन सांसदों को संगठन में मिलेगी जगह
मोदी 3.0 में मध्यप्रदेश से जो सांसद मंत्री बनने से चूकेगे उन्हे भाजपा के संगठन में जिम्मेदारी दी जा सकती है। इनमे सबसे पहला नाम बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का है क्योकि उनका कार्यकाल जेपी नड्डा के साथ ही खत्म हो रहा है। वीडी को यदि मंत्री नहीं बनाया गया तो उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर संगठन में जिम्मेदारी दी जा सकती है। इससे पहले मध्यप्रदेश से कैलाश विजयवर्गीय भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री थे। लेकिन, मप्र सरकार में मंत्री बनने के बाद उन्होंने राष्ट्रीय महामंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।
Read More: सोनिया गांधी चुनी गई कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष