Modi cabinet: लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़ ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 में से 9 सीटे जीतकर दी है. ऐसे में छत्तीसगढ़ में भी सियासी हलचल तेज हो गई है।हलचल इसलिए क्योंकि अब चर्चा इस बात की हो रही है कि मोदी कैबिनेट में छत्तीसगढ़ से कितने सांसदों को दिल्ली दरबार में जगह मिलेगी.
Contents
Modi cabinet: रेस में ये तीन सांसद
छत्तीसगढ़ से जो तीन नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है उनमे पहला नाम राजधानी रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल का है.दूसरे नंबर पर दुर्ग से विजय बघेल है दूसरी बार सांसद बने तीसरा नाम राजनांदगांव से संतोष पांडेय पूर्व CM भूपेश बघेल को हराकर दूसरी बार दिल्ली पहुंचे हैं।
Read More- H5N2: कोरोना के बाद अब बर्ड फ्लू बना घातक, मेक्सिको में मौत
Modi cabinet: इनका दावा क्यों मजबूत?
बृजमोहन अग्रवाल छात्र राजनीति से सियासत में एंट्री करने वाले बीजेपी के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल पहली बार सांसद चुने गए हैं, लेकिन अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से ही मंत्री पद का लंबा अनुभव है। अग्रवाल 1990 में पहली बार विधायक चुने गए।साल 2023 में 8वीं बार जीतकर आए। 1990-92 में बृजमोहन अविभाजित मध्यप्रदेश में मंत्री रहे।राज्य बनने के बाद साल 2003, 2008 और 2013 में भी महत्वपूर्ण विभागों का मंत्री पद बृजमोहन के पास रहा। 2018 में कांग्रेस की लहर में भी जीतकर आए। विधानसभा चुनाव में उन्होंने महंत रामसुंदर दास को 67 हजार 719 रिकॉर्ड मतों से हराया और इस लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में 5 लाख 75 हजार 285 वोटों के साथ प्रदेश में सबसे बड़ी जीत हासिल की है।
Read More- Israel Gaza War: इजराइल के हमले में फिर 11 लोगों की मौत, कब रुकेगा मौत का तांडव?
Modi cabinet:सांसद बने विजय बघेल
छत्तीसगढ़ राज्य बनने के साथ ही विजय बघेल के पॉलिटिकल करियर की भी शुरुआत हुई। साल 2000 में विजय बघेल ने भिलाई नगर परिषद का चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीता था। इसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर 2003 का विधानसभा चुनाव उन्होंने पाटन विधानसभा क्षेत्र से लड़ा, लेकिन पहली बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। चुनाव के बाद विजय बघेल बीजेपी में शामिल हो गए। साल 2008 के विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल को हराकर पहली बार विजय बघेल विधायक बने।साल 2023 के विधानसभा चुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने पाटन से बीजेपी ने विजय बघेल को ही प्रत्याशी बनाया था, लेकिन उन्हें हार मिली। इसके बावजूद लोकसभा के लिए विजय बघेल को ही रिपिट किया गया और राजेंद्र साहू को हराकर दुर्ग से जीत दर्ज की।
Modi cabinet:संतोष पांडेय पूर्व सीएम भूपेश बघेल को हराया
छत्तीसगढ़ की सबसे हॉट सीट राजनांदगांव से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को संतोष पांडेय ने शिकस्त दी है। साल 2014 में राजनांदगांव के सांसद रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह थे, लेकिन 2019 में अभिषेक की टिकट काटकर संतोष पांडेय को उम्मीदवार बनाया गया और जीतकर वे पहली बार सांसद बने। इस चुनाव में वे दूसरी बार सांसद चुने गए हैं।पांडेय बचपन से ही आरएसएस से जुड़े हुए हैं। संगठन में दो बार प्रदेश मंत्री रहने के अलावा प्रदेश महामंत्री भी रहे। उन्होंने साल 2003 में वीरेंद्र नगर सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का समाना करना पड़ा।
Modi cabinet: मोदी कैबिनेट में छत्तीसगढ़ कोटे से केवल 1 मंत्री
साल 2014 में पहली बार देश में मोदी की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ से केवल एक ही सांसद को मौका मिला। उन्हें भी सीधे मंत्री बनाने के बजाए केंद्रीय राज्यमंत्री का ही दर्जा दिया गया। इनमें सीएम विष्णुदेव साय और रेणुका सिंह शामिल हैं। हालांकि UPA 2 में भी छत्तीसगढ़ से केवल चरणदास महंत को ही केंद्र में जगह मिली। अब देखना होगा कि इस बार मौदी के दिल्ली दरबाह में कितने सांसदों को मौका मिलेगा.