modi bengal speech: बंगाल बदलाव चाहता है, अब फैसला जनता करेगी: मोदी
modi bengal speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल की सियासत में चुनावी तापमान और बढ़ा दिया. सिंगूर की जनसभा से उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर सीधा और तीखा हमला बोला । पीएम ने कहा कि बिहार में भाजपा-एनडीए ने जंगलराज को रोका और अब पश्चिम बंगाल में टीएमसी के महाजंगलराज को विदा करने का वक्त आ गया है ।
मोदी ने दावा किया कि बंगाल की जनता पिछले 15 सालों से जिस व्यवस्था को झेल रही है, उससे अब तंग आ चुकी है। लोगों के मन में बदलाव की साफ इच्छा है।
घुसपैठ के मुद्दे पर ममता सरकार पर गंभीर आरोप
प्रधानमंत्री ने सीमा सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि घुसपैठ रोकने के लिए बॉर्डर पर फेंसिंग बेहद जरूरी है. लेकिन बंगाल सरकार जमीन देने में अड़चन डाल रही है । मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने कई बार पत्र लिखे, लेकिन राज्य सरकार ने कोई सहयोग नहीं किया। वजह साफ है घुसपैठिए टीएमसी के पक्के वोटर हैं, इसलिए उन्हें बचाने के लिए सरकार किसी भी हद तक जा सकती है ।
बेटियों की सुरक्षा और शिक्षा व्यवस्था पर हमला
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कानून व्यवस्था और सामाजिक हालात पर भी सवाल उठाए, उन्होंने कहा कि टीएमसी के राज में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं और शिक्षा व्यवस्था माफिया व भ्रष्टाचारियों के कब्जे में चली गई है ।
उन्होंने लोगों से अपील की कि भाजपा को दिया गया एक वोट कॉलेजों में हो रही हिंसा और महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर लगाम लगाने का काम करेगा, साथ ही संदेशखाली जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने का भरोसा भी दिया ।
भर्ती घोटाले और निवेश पर चिंता
मोदी ने कहा कि टीएमसी का छोटा से छोटा नेता भी खुद को बंगाल का माईबाप समझने लगा है, हुगली जैसे इलाके शिक्षक भर्ती घोटाले के कारण बदनाम हुए हैं । उन्होंने कहा कि बंगाल में निवेश तभी आएगा जब माफिया और दंगाइयों को हटाया जाएगा। भाजपा सरकार बनने पर दोषियों को सजा दिलाई जाएगी ।
असम से बंगाल तक विकास की झलक
इससे पहले पीएम मोदी असम में थे जहां उन्होंने कलियाबोर में करीब 6,957 करोड़ रुपये के काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखी. साथ ही दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई। बंगाल में उन्होंने सिंगूर में 837 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया ।
