Mobile Theft: बड़वानी जिले के अंजड़ नगर में एक मेडिकल स्टोर से मोबाइल चोरी की घटना सामने आई है। यह घटना रविवार सुबह करीब 10 बजे बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित महावीर मेडिकल स्टोर पर हुई।

Mobile Theft: युवती ने दवाइयों के पैसे दिए और वहां से चली गई
दुकान संचालक विजय जैन ने बताया कि एक युवती ग्राहक बनकर दुकान पर आई थी। उसने चेहरा स्कार्फ से ढंक रखा था और कुछ दवाइयां मांगीं। जब वह दवाइयां निकालने के लिए पीछे मुड़े, तभी युवती ने मौका पाकर काउंटर पर रखा उनका मोबाइल फोन चुपचाप अपने बैग में डाल लिया। इसके बाद युवती ने दवाइयों के पैसे दिए और वहां से चली गई।
Mobile Theft: मोबाइल उठाते हुए दिखाई दे रही
कुछ देर बाद जब विजय जैन ने अपना फोन ढूंढा, तो वह गायब मिला। संदेह होने पर उन्होंने तुरंत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी, जिसमें पूरी घटना कैद थी। वीडियो में युवती सफेद स्कार्फ में साफ नजर आ रही है, जो मोबाइल उठाते हुए दिखाई दे रही है।
Mobile Theft: युवती की पहचान करने की कोशिश की जा रही
घटना की जानकारी मिलने पर विजय जैन ने अंजड़ थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवती की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
युवती का सुराग मिल सके
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं और एक सक्रिय गिरोह दुकानदारों को बातचीत में उलझाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है। पुलिस अब आसपास के इलाकों के CCTV कैमरे भी खंगाल रही है ताकि युवती का सुराग मिल सके।
यह घटना स्थानीय दुकानदारों के लिए एक चेतावनी बनकर सामने आई है। पुलिस ने व्यापारियों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और ऐसे मामलों में तुरंत पुलिस को सूचना दें।
