हीरापुर से जनचौपाल की शुरुआत, सीधा संवाद का वादा
Jan Chaupal MLA Rajesh Moonat: खबर रायपुर से है जहां पश्चिम के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने वीर सावरकर वार्ड के हीरापुर इलाके में जनचौपाल का आयोजन कर सीधी बातचीत की नई परंपरा की शुरुआत की। उन्होंने घोषणा की कि अब हर वार्ड में वर्ष में दो बार जनचौपाल होंगे ताकि जनता की समस्याएं मौके पर सुनी और हल की जा सकें।
डेढ़ साल के विकास कार्यों का दिया लेखा-जोखा
जनचौपाल के दौरान विधायक मूणत ने अपने डेढ़ साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि 7543.87 लाख रुपये की विभिन्न परियोजनाएं स्वीकृत हो चुकी हैं। इनमें से कई कार्य पूरे हो चुके हैं, कई पर कार्य चल रहा है और कई निविदा स्तर पर हैं।
read more: ऑपरेशन ‘नन्हे फरिश्ते’ के तहत दिल्ली से भोपाल पहुंचीं 3 नाबालिग बालिकाएं RPF ने की सुरक्षित रेस्क्यू
सामुदायिक भवन और दिव्यांग बालिकाओं के लिए बड़ी घोषणाएं
हीरापुर में सामुदायिक भवन के विस्तार के लिए अतिरिक्त 15 लाख रुपये स्वीकृत करते हुए कुल राशि 25 लाख कर दी गई। वहीं एनआरबी प्रेरणा गुरुकुलम में दिव्यांग बालिकाओं के लिए 25 लाख रुपये की लागत से एक नया शयन कक्ष भी स्वीकृत किया गया है।
जनसमस्याओं का तत्काल समाधान और सख्त आदेश
चौपाल में नागरिकों ने सड़क, नाली, पानी, राशन कार्ड, पेंशन और आधार जैसी समस्याएं रखीं। मूणत ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर शिकायत का समयबद्ध समाधान हो और नागरिकों को समाधान की जानकारी मोबाइल पर दी जाए। उन्होंने विकास कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सख्त निगरानी के निर्देश भी दिए।
जनता के लिए प्रतिबद्धता… ‘आखिरी व्यक्ति तक सुनूंगा’
Jan Chaupal MLA Rajesh Moonat: चौपाल में भीड़ बढ़ने पर मूणत ने कहा, जब तक आखिरी व्यक्ति की बात नहीं सुन लूं, यहां से नहीं जाऊंगा। उन्होंने यह भी कहा कि रात 8 बजे तक वे जनता से बातचीत करते रहेंगे। यह जनभागीदारी और जवाबदेही की दिशा में एक मजबूत संदेश था।
read more: ऑपरेशन ‘नन्हे फरिश्ते’ के तहत दिल्ली से भोपाल पहुंचीं 3 नाबालिग बालिकाएं RPF ने की सुरक्षित रेस्क्यू
