कमलेश्वर डोडियार ने थाने में की शिकायत
MLA Attack Case:- रतलाम के सैलाना से विधायक कमलेश्वर डोडियार एक बार फिर सुर्खियों में है. विधायक ने अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया।
सैलाना विधायक से मारपीट

MLA Attack Case: विधायक कमलेश्वर डोडियार वीडियो जारी कर कहा कि मेरा गला दबाने का प्रयास किया। मेरे और मेरे साथियों के साथ मारपीट हुई है। विवाद के बाद गाड़ी का ड्राइवर भी थाने पहुंच गया है। ड्राइवर ने भी विधायक और उनके साथ आए लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
ये था मामला

घटना जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के छावनी छोड़िया गांव के पास का है। विधायक ने अपने समर्थकों के साथ शराब से भरी एक गाड़ी को रोका। ड्राइवर से पूछताछ की तो विवाद हो गया। विधायक और उनके साथ आए लोगों ने ड्राइवर के साथ मारपीट की। इस दौरान विधायक के साथ भी धक्का-मुक्की और मारपीट हुई। देर रात तक दोनों ओर से थाने पर आवेदन देने की बात कही जा रही थी। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच की बात कही है।
सीएम से की मामले की शिकायत
विधायक डोडियार बोले मैं पिछले 6-7 दिनों से अवैध शराब के खिलाफ काम कर रहा हूं। मेरे क्षेत्र में हर गांव में डायरी के नाम पर अवैध शराब सप्लाई हो रही है। डायरी के नाम पर अवैध दुकानें लगी है। इसको लेकर मुख्यमंत्री व शासन के अधिकारियों को भी लिखा है। पिछले कुछ दिनों से अवैध शराब रोकने के लिए काम कर रहा हूं।
click this: लैटस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
गाड़ी में थी वेयरहाउस की शराब
MLA Attack Case:- जांच में पता चला
पिकअप में सरकारी वेयरहाउस की शराब जांच में सामने आया कि…
पिकअप क्रमांक एमपी 13 GB 2215 में 130 पेटी अंग्रेजी शराब थी,
जो जावरा के सरकारी वेयर हाउस से बाजना के केलकच्छ जा रही थी।
शराब का परमिट भी था। देर रात तक पुलिस मामले की जांच में जुटी रही।
