Contents
लाखों में है एक आम की कीमत
Miyazaki Mango: आम फलों का राजा है, इसका स्वाद सबको पसंद है.भारत में कई तरह के आम उगाए जाते हैं, लेकिन दशहरी, लंगड़ा और चौसा जैसे आम सबसे ज्यादा फेमस हैं.लेकिन हम जिस आम की बात हम कर रहे हैं, उसकी कीमत सुन कर आपका दिमाग चकरा जाएगा. हम जिस आम की बात कर रहे हैं उसे कहते हैं मियाजाकी और इसकी कीमत इस वक्त बाजार में 2 लाख 70 हजार रुपये पर किलो है.जिसकी खेती अब जबलपुर में की जा रही है.Miyazaki Mango:आम फलों का राजा है, इसका स्वाद सबको पसंद है.भारत में कई तरह के आम उगाए जाते हैं, लेकिन दशहरी, लंगड़ा और चौसा जैसे आम सबसे ज्यादा फेमस हैं.लेकिन हम जिस आम की बात हम कर रहे हैं, उसकी कीमत सुन कर आपका दिमाग चकरा जाएगा. हम जिस आम की बात कर रहे हैं उसे कहते हैं मियाजाकी और इसकी कीमत इस वक्त बाजार में 2 लाख 70 हजार रुपये पर किलो है.जिसकी खेती अब जबलपुर में की जा रही है.
Read More: CM Mohan Yadav: ‘मोहन यादव’ हैं तो मुमकिन हैं…एक विजनरी नेता की अनटोल्ड स्टोरी
miyazaki mango: संस्कारधानी में मियाजाकी की खेती
मध्यप्रदेश की जबलपुर शहर विश्वप्रसिद्ध भेड़ाघाट के लिए जाना जाता है। वहीं, अब ये जापान के सबसे पसंदीदा और महंगे आम मियाजाकी के लिए पहचाना जा रहा है। जबलपुर से 30 किलोमीटर की दूरी पर चरगंवा के पास संकल्प परिहार नामक एक शख्स पिछले 6 सालों से जापान के सबसे मंहगे और पसंदीदा आम मियाजाकी की खेती कर रहा है।वैसे तो संकल्प परिहार के खेत में 27 प्रकार के आमों की वेरायटी लगी है। जिनमें आम्रपाली, मल्लिका, दशहरी, R2B2, हापुस प्रमुख है। लेकिन जब मियाजाकी की बात करे तो संकल्प को इसी आम के चलते पूरे देश में पहचना जाता है।
miyazaki mango: मियाजाकी आम से मिली पहचान
संकल्प परिहार के आम के बगीचे में हर साल सैकड़ों लोग दूर दूर से मियाजाकी को देखने आते है। संकल्प का परिवार साल 2013 से आम की खेती कर रहे हैं। जितनी ख्याती उन्हें मियाजाकी आम से मिली है उतनी उन्हें अन्य आम से नहीं मिली है। संकल्प का बेटा अभिनव पढ़ाई के साथ साथ अपने पिता का भी सहयोग आम की खेती में करता है।
miyazaki mango: कैसे होती है मियाजाकी खेती ?
मियाजाकी आम वैसे तो जापान के मियाजाकी शहर में ही उगाए जाते हैं. आपको बता दें मियाज़ाकी शहर जापान के दक्षिणी भाग में स्थित है और यह अपनी गर्म और धूप वाली जलवायु के लिए जाना जाता है.यहां का मौसम इस आम के लिए बिल्कुल अनुकूल होता है, इसीलिए ये सिर्फ यहीं मुख्य रूप से उगाए जाते हैं. यहां इसे सूर्य का अंडा भी कहते हैं, क्योंकि सूरज की तेज धूप और हल्की बारिश में यह पक कर एक दम बैंगनी रंग का हो जाता है. यह आम अप्रैल से अगस्त के बीच ही यहां उगता है.
miyazaki mango: आम की रखवाली करते है डॉग्स
आम के बगीचे में मियाजाकी आम की चोरी रोकने के लिए संकल्प परिहार ने एक दर्जन डॉग्स पाल रखे है। दिन में आम के बगीचे की रखवाली सुरक्षा गार्ड करते है। जबकि रात में इन आमों की रखवाली का जिम्मा डॉग्स के हवाले होता है। संकल्प परिहार ने मियाजाकी को चोरों से बचाने के लिए इन आमों के ऊपर काले रंग की कैरीबैग लगा रखी है।