Mistakes to Avoid After Waxing: आजकल ज्यादातर महिलाएं और लड़कियां अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए वैक्सिंग का सहारा लेती हैं। इससे न केवल त्वचा मुलायम और साफ नजर आती है, बल्कि स्किन की खूबसूरती भी निखर जाती है। हालांकि, वैक्सिंग के बाद अक्सर कुछ गलतियां कर दी जाती हैं, जो आगे चलकर त्वचा के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती हैं। खासकर गोरी त्वचा पर इसका असर जल्दी दिखाई देता है और कई बार त्वचा काली पड़ जाती है।
Read More: Peanut Benefits and Side Effects: पीनट खाने से क्या होता है? जानिए मूंगफली के फायदे और नुकसान…
इसलिए जरूरी है कि वैक्सिंग के बाद त्वचा की सही देखभाल की जाए और कुछ चीजों से परहेज किया जाए। आइए जानते हैं वैक्सिंग के बाद किन गलतियों से बचना चाहिए।
गर्म पानी से न नहाएं…
वैक्सिंग के तुरंत बाद त्वचा बेहद संवेदनशील हो जाती है। ऐसे में गर्म या गुनगुने पानी से नहाने पर स्किन पर जलन, खुजली और रैशेज हो सकते हैं। साथ ही, यह त्वचा को डार्क भी कर सकता है।
सलाह: वैक्सिंग के बाद हमेशा ठंडे या सामान्य पानी से नहाएं और त्वचा को आराम दें।

धूप में सीधे न निकलें…
वैक्सिंग के बाद जब त्वचा पर बाल हट जाते हैं, तो वह सूरज की रोशनी के सीधे संपर्क में आने पर जल्दी टैन हो जाती है। धूप में निकलने से स्किन काली पड़ सकती है और सनबर्न भी हो सकता है।
सलाह: अगर बाहर जाना बहुत जरूरी हो, तो SPF युक्त सनस्क्रीन लगाकर ही निकलें और कोशिश करें कि धूप से बचें।
स्क्रब और एक्सफोलिएशन से बचें…
कई लोग वैक्सिंग के तुरंत बाद त्वचा पर स्क्रब कर लेते हैं ताकि स्किन और साफ हो जाए। लेकिन यह बहुत खतरनाक हो सकता है। वैक्सिंग के बाद स्क्रब करने से स्किन पर दाने, रैशेज और लालिमा आ सकती है।
सलाह: कम से कम 48 घंटे तक स्क्रब या किसी भी तरह का एक्सफोलिएशन न करें।
मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें…
वैक्सिंग के दौरान स्किन पर पाउडर लगाया जाता है ताकि बाल आसानी से निकलें। लेकिन बाल हटने के बाद त्वचा ड्राई और रूखी हो जाती है। अगर मॉइश्चराइजर नहीं लगाया गया तो खुजली और जलन हो सकती है।
सलाह: वैक्सिंग के तुरंत बाद हल्का और बिना केमिकल वाला मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। नारियल तेल, एलोवेरा जेल या शिया बटर अच्छे विकल्प हैं।

टाइट कपड़े न पहनें…
वैक्सिंग के बाद त्वचा पर हल्की-फुल्की लालिमा और संवेदनशीलता बनी रहती है। ऐसे में टाइट कपड़े पहनने से रगड़ बढ़ती है और स्किन पर दाने निकल सकते हैं।
सलाह: वैक्सिंग के बाद ढीले और कॉटन के कपड़े पहनें ताकि त्वचा को सांस लेने का मौका मिले।
मेकअप और केमिकल प्रोडक्ट से दूरी बनाएं..
कई बार लड़कियां वैक्सिंग के तुरंत बाद पार्टी या फंक्शन में चली जाती हैं और स्किन पर मेकअप कर लेती हैं। लेकिन यह बिल्कुल गलत है। वैक्सिंग के बाद स्किन ओपन पोर्स में केमिकल्स को जल्दी सोख लेती है, जिससे एलर्जी और पिंपल्स हो सकते हैं।
सलाह: कम से कम 24 घंटे तक मेकअप या किसी भी तरह के केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें।
जिम और एक्सरसाइज न करें…
वैक्सिंग के बाद पसीना आना भी त्वचा के लिए नुकसानदायक होता है। जिम, रनिंग या किसी भी तरह की हैवी एक्सरसाइज करने से स्किन पर पसीना जम सकता है और इंफेक्शन हो सकता है।
सलाह: वैक्सिंग के बाद कम से कम 24 घंटे तक भारी एक्सरसाइज से बचें।
बार-बार छूने से बचें…
कुछ लोग वैक्सिंग के बाद मुलायम त्वचा को बार-बार छूते हैं, लेकिन इससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। आपके हाथों में मौजूद बैक्टीरिया स्किन पर चले जाते हैं और दाने या पिंपल्स निकल सकते हैं।
सलाह: स्किन को अनावश्यक रूप से छूने से बचें।
एलोवेरा का इस्तेमाल जरूर करें…
अगर वैक्सिंग के बाद जलन या खुजली महसूस हो रही हो तो स्किन को खुजलाने के बजाय एलोवेरा जेल लगाएं। यह स्किन को ठंडक पहुंचाकर आराम देगा और रैशेज से बचाएगा।
