BHOPAL NEWS : भोपाल में शाहपुरा की वाइसरॉय कॉलोनी में करीब 20 युवकों ने जमकर मचाया। उन्होंने चार युवकों को घेरकर लाठी-डंडों से पीटा। उन्होंने एक घर पर जाकर दरवाजा खुलवाया और वहां मौजूद महिला का मोबाइल छीन लिया जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है
प्रोफेसर विशाखा श्रीवास्तव ने कहा, कि उनका बेटा और उसके कुछ दोस्त बेर्थडे पार्टी में गए है इसी दौरान उनकी बाइक कार से टकरा गई और बदमाशों ने शिखर को वही पीटा
बदमाश पीछा करते घर पहुंचे
जिन बदमाशों का शेखर और उसके दोस्तों से झगड़ा हुआ था वही उसके घर पहुंच गए 20 बदमाशों उसके घर के बाहर जाकर आवाज देने लगे बाहर निकल और बाहर निकलते ही युवकों ने उन पर हमला कर दिया युवकों ने बेरहमी से पीटा
युवक ने दी धमकी
बता दे ,कि बीच-बचाव करने आए छात्र के दोस्तों को पीटा। इस दौरान एक युवक ने धमकी दी- आईजी का बेटा हूं, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
BHOPAL NEWS : पुलिस को किया सूचित
शाहपुरा पुलिस को सूचित किया गया जिसके बाद पुलिस पहुंची और घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया गया
वही बदमाशों ने कॉलोनी में खड़ी कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की। विशाखा ने कहा, कि डायल 100 को कॉल किया था, लेकिन पुलिस तब पहुंची जब बदमाश मारपीट और तोड़फोड़ करके जा चुके थे। पुलिस अज्ञात युवकों पर केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
READ MORE :पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भोपाल पहुंचे
तीन दिन में चौथी घटना
गांधीनगर: गाड़ियों में तोड़फोड़, 5 गिरफ्तार
भोपाल के गांधीनगर थाना क्षेत्र में जेल रोड स्थित राजा भोज परिसर में रात में वाहनों में तोड़फोड़ की गई।
मिसरोद: कैफे में 20 छात्रों का हमला
मिसरोद के मैजिक स्पॉट कैफे में मंगलवार रात सेज कॉलेज के करीब 20 छात्र तलवार और डंडे लेकर पहुंचे और तोड़फोड़ की।
जाटखेड़ी: कवर्ड कॉलोनी में कार फोड़ी
जाटखेड़ी स्थित लोटस रुचि लाइफ स्केप के कवर्ड कैंपस में करीब एक महीने पहले कार में तोड़फोड़ की गई थी। लोहे की रॉड से कार के पीछे और साइड के कांच तोड़े गए।
