Lalbaugcha Cha Raja: टीवी के पॉपुलर सीरियल कुमकुम भाग्य और पांड्या स्टोर फैम एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप हाल ही में बप्पा के दर्शन करने लालबाग चा राजा पंडाल पहुंची थीं, जहां उन्हें बदतमीजी का सामना करना पड़ा। एक्ट्रेस ने इसका एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि पंडाल में बप्पा के दर्शन का एक्सपीरियंस काफी निराशाजनक रहा। मैं अपनी मां के साथ बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए लालबाग चा राजा गईं थी, जहां के स्टाफ ने काफी खराब बिहेव किया।
एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप से की बदसलुकी
एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप ने बताया कि 12 सितंबर को वे अपने साथी एक्टर्स मोहित, मायरा और अक्षय और अपनी मां के साथ लालबाग चा राजा गईं थी। वहां मेरी मां फोटो खींच रही थीं तो एक बाउंसर ने उनका फोन छीन लिया। जब मां ने अपना फोन वापस लेने की कोशिश की तो उन्हें धक्का मारा गया। मैंने बीच बचाव किया तो उन लोगों ने मेरे साथ भी बदसलूकी की।
जब मैंने वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश की तो उन्होंने मेरा भी फोन छीन लिया और कहने लगे की तु और तेरी मां कोई स्पेशल नहीं है। लेकिन जब उन्हें पता चला कि मैं एक्ट्रेस हूं और उनकी ये हरकत मीडियो में आ सकती है तो वे पीछे हट गए।
Read More- Viral News: बीच सड़क पर सांप और नेवले की जंग
इंसीडेंट के बाद मैं बहुत रोई थी- सिमरन
एक्ट्रेस का कहना है कि भगवान की दया से मुझे या मेरी मां को कोई चोट नहीं आई। लेकिन उस इंसीडेंट के बाद मैं बहुत रोई। तब वहां कुछ लोग आए उन्होंने कहा कि आपके साथ जो कुछ भी हुआ उसका वीडियो हमने रिकॉर्ड किया है शायद आपके काम आए तो उन्होंने मुझे यह वीडियो दिया है।
Read More- Terrorist Pannu Threatens : आतंकी पन्नू की अमेरिकी हिंदुओं को धमकी, PM मोदी ने कहा अमेरिका का दुश्मन
Lalbaugcha Cha Raja: मंदिरों में VIP कल्चर होना चाहिए बंद
लालबाग चा राजा के दर्शन करने के लिए दूरड-दुर से लोग आते है। घंटों लाइन में लगे रहते है। ऐसे में वहां के कर्मचारियों की जिम्मेदारी बनती है कि वे उनकी सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान दें, और उनसे अच्छे से बिहेव करे। लालबाग का एक और वीडियो सामने आया था जिसमें VIP कल्चर दिखाया गया था कि किस तरह से VIP आराम से भगवान के दर्शन करते है और आम जनता के साथ कैसा बर्ताव किया जाता है।
