
accident
Mirzapur Accident News: मिर्जापुर। विंध्याचल थाना क्षेत्र के महोखर गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और ब्रेजा कार में आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे दोनों गाड़ियों में कुल 14 लोग घायल हो गए। इनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि ब्रेजा कार ओवरटेक करते वक्त हादसे का शिकार हो गई। ब्रेजा कार में सवार लोग हैदराबाद के निवासी हैं, जो महाकुंभ से स्नान कर मिर्जापुर लौट रहे थे। वहीं बोलेरो में सवार लोग झारखंड के निवासी थे और वे महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। तेज रफ्तार में ब्रेजा कार एक अन्य वाहन को ओवरटेक कर रही थी, इस दौरान दोनों वाहनों के बीच टक्कर हो गई।
तीन की हालत गंभीर
घायलों को आनन-फानन में जिला मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया, जहां तीन की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।
प्रभारी अमित कुमार ने कहा-
विंध्याचल थाना प्रभारी अमित कुमार ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा कि घटना की जांच की जा रही है और सभी घायलों का इलाज जारी है। घटनास्थल पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
महाकुंभ में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगातार जारी है, भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिससे सड़क हादसों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। प्रशासन की तरफ से सुरक्षा उपायों को लेकर लगातार कोशिशें की जा रही हैं।
मिर्जापुर से रामकुमार सिंह की रिपोर्ट
Watch Now- Delhi,नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़, 18 की मौत