Mirzapur News : मिर्जापुर जिले के दी बोस पब्लिक स्कूल नरायनपुर का 18 वां वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्य सभा सांसद रामशकल पहुंचे वहीं मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।उन्होने मंच से अपने सम्बोधन में चैता गीत गाया , और कहा कि. ऐसे विद्यालयों के शिक्षक सेवा भाव से अध्यापन का कार्य करते हैं।किसी भी देश के जैसे नागरिक होंगे वैसा ही वह देश होगा।

बच्चियों की शिक्षा पर विशेष जोर
साथ ही कहा की हमें बच्चियों की शिक्षा पर विशेष जोर देने की जरुरत है।विद्यालय के बच्चियों ने गणेश वन्दना,आर्मी डान्स,कजरी,घूमर से अभिभावकों और आगंतुकों का मनमोह लिया, विद्यालय के प्रबन्धक अमरेन्द्र शर्मा ने आगंतुकों का आभार जताया और स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट कर आएं अतिथियों का सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में इंजिनियर राजबहादुर सिंह रहें, साथ ही विद्यालय में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया.

Mirzapur News: बच्चे प्रेरित होकर अपने भी तैयारी करेंगे
विद्यालय के प्रबंधक अमरेन्द्र शर्मा ने बताया कि. यह वार्षिकोत्सव एक माध्यम है जो कि बच्चे पढ़ाई के साथ ही साथ खेलकूद में अच्छा प्रदर्शन करते हैं. उनको सम्मानित किया जाता है.इस कार्यक्रम से और बच्चे प्रेरित होकर अपने भी तैयारी करेंगे कि. हमे भी खेल कूद के क्षेत्र में पढ़ाई के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करना है.
