PM Modi’s Visit : आज कैबिनेट बैठक में मंत्रियों को सौंपी जाएंगी जिम्मेदारियां
PM Modi’s Visit : मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी भोपाल दौरे को लेकर मोहन यादव सरकार ने कमर कस ली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज होने वाली कैबिनेट बैठक में न केवल 31 मई को जंबूरी मैदान में होने वाले महिला सशक्तिकरण सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे, बल्कि मंत्रियों को निर्धारित जिम्मेदारियों का भी वितरण किया जाएगा।
पीएम को दौरे को लेकर जिम्मेदारी होगी तय
कैबिनेट बैठक में हाल ही में दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की बैठक और मुख्यमंत्री सम्मेलन (सीएम कान्क्लेव) के मुद्दों पर भी गहन चर्चा होगी। मुख्यमंत्री यादव, राष्ट्रीय मंच पर प्रदेश की भागीदारी, आर्थिक विकास के मापदंड और प्रधानमंत्री द्वारा राज्यों को दिए गए निर्देशों की जानकारी मंत्रिपरिषद को देंगे।
31 मई को आ रहे पीएम
मोहन सरकार इस दौरे को खास महत्व दे रही है क्योंकि मुख्यमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी का यह पहला बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम है। ऐसे में तैयारियों को लेकर कोई कोताही न हो, इसके लिए मंत्रियों को न केवल जिम्मेदारी सौंपी जाएगी बल्कि 30 और 31 मई को वे अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर तैयारियों में जुटेंगे।
बैठक में इन मुद्दों पर भी चर्चा
बैठक में प्रदेश में औद्योगिक निवेश, भूमि आवंटन की व्यवस्था, और नरसिंहपुर कृषि समागम में मिले निवेश प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी। उद्योगपतियों से संपर्क बनाए रखने और आगामी निवेशकों के लिए सकारात्मक माहौल तैयार करने की रणनीति पर विमर्श होगा।इसके साथ ही मंत्रिपरिषद में विभागीय वित्तीय अधिकारों के पुनर्गठन और विस्तार पर भी एजेंडे के अनुसार विचार किया जाएगा।
Read More :- दिल्ली कोर्ट ने ब्रिज भूषण को POCSO मामले में दी क्लीन चिट
Watch Now:- जापान को पीछे छोड़ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बना भारत
