Contents
न ड्राइंग न डिजाईन ठेकेदार अपनी मर्जी से कर रहा निर्माण कार्य
BHOPAL NEWS: सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने शनिवार को भोपाल शहर के हमीदिया रोड स्थित अल्पना तिराहे से भारत टॉकीज तिराहे तक चल रहे सड़क और नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री सारंग ने निर्माण में अनियमितताओं और लापरवाही पर अधिकारियों की कड़ी आलोचना की और कई गंभीर खामियां पाईं।
निरीक्षण के दौरान मिली खामियां
BHOPAL NEWS: निरीक्षण के दौरान मंत्री ने पाया कि निर्माण कार्य बिना किसी सर्वे और उचित प्लानिंग के शुरू किया गया था। उन्होंने PWD के चीफ इंजीनियर संजय मस्के से परियोजना की प्लानिंग और सर्वे के बारे में पूछा लेकिन अधिकारी जवाब देने में असमर्थ रहे। इससे नाराज होकर मंत्री ने तत्काल निर्माण कार्य रोकने और सभी संबंधित विभागों को मिलकर एक सुव्यवस्थित योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
10 लाख लोग होंगे प्रभावित
BHOPAL NEWS: मंत्री सारंग ने कहा कि पातरा नाले में नालियों का चैनेलाइजेशन किए जाने से नाले पर दबाव बढ़ेगा जिससे शहर में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है और करीब 10 लाख लोग प्रभावित हो सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बगैर नगर निगम की NOC के नाले का चैनेलाइजेशन करना खतरनाक हो सकता है और इस मुद्दे पर नगर निगम के साथ समन्वय न होने की स्थिति में अधिकारियों को फटकार लगाई।
सड़कों पर उड़ते धूल के गुब्बारे से आवागमन हुआ दूभर
BHOPAL NEWS: निर्माण कार्य के दौरान मंत्री ने यह भी देखा कि नाली निर्माण में उपयोग किया गया मलबा जीरा गिट्टी की बजाय नाली खुदाई से निकले मलबे से किया गया था जिससे नागरिकों को धूल के गुब्बारों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसके साथ ही कई स्थानों पर अतिक्रमण हटाए बिना निर्माण कार्य जारी था जिससे नाली का आकार गलत तरीके से बना था।
सर्वे और प्लानिंग के पश्चात होगा निर्माण
BHOPAL NEWS: मंत्री ने कहा कि भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचने के लिए सभी संबंधित विभागों को मिलकर एक विस्तृत सर्वे और प्लानिंग के बाद ही निर्माण कार्य शुरू करना चाहिए। उन्होंने कलेक्टर से कहा कि लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, मेट्रो और यातायात विभाग को मिलकर एक समन्वित योजना तैयार करनी चाहिए ताकि शहर में बाढ़ की स्थिति न बने और नागरिकों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
समन्वय से होगा विकास कार्य
BHOPAL NEWS: मंत्री सारंग ने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही और अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी विभागों को जनता की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।