MP POLITICS: पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के यहां छापे की कार्रवाई को लेकर मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बयान सामने आया है। जब मीडिया ने इस मुद्दे पर सवाल किए तो मंत्री राजपूत ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है।
Contents
ऊर्जा मंत्री के निवास पहुंचे मंत्री गोविंद सिंह
MP POLITICS: गोविंद सिंह राजपूत आज ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निवास पर पहुंचे थे जहां उन्होंने उनके बड़े भाई के निधन पर शोक व्यक्त किया। शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद मीडिया द्वारा सौरभ शर्मा के मामले पर सवाल पूछे जाने पर मंत्री ने कहा “मैं उसे नहीं जानता, जांच होनी चाहिए। किसी भी विभाग में लाखों कर्मचारी होते हैं। किसने क्या किया, यह जांच का विषय है। मेरा इससे कोई संबंध नहीं है।”
सौरभ शर्मा मामले में बोले मंत्री
MP POLITICS: गौरतलब है कि पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का करीबी बताया जाता है। इस मुद्दे पर विपक्ष और कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है। हालांकि, मंत्री ने साफ किया कि वह इस मामले में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं रखते हैं और कानून अपना काम करेगा।