Milk Kesar Makhana: गर्मी के दिनों में ट्राय करे स्वादिष्ट दूध केसर मखाना रेसिपी

Spread the love

 Milk Kesar Makhana व्रत में को भी बनाएगी एकदम खास

Milk Kesar Makhana: अगर आप भी गर्मियों में कुछ बढ़िया डिश बनाने की सोच रहे है तो अभी ट्राय कर सकते हैं  स्पेशल और स्वादिष्ट दूध केसर मखाना रेसिपी (Milk Kesar Makhana)। 

गर्मी के दिनों में बैठे-बैठे थकावट महसूस हो रही है? कभी-कभी आपको स्वादिष्ट नाश्ते की चाहत होने लगती है। दूध केसर मखाना नामक यह स्वादिष्ट व्यंजन आपके दिन को और भी खास बना सकता है। 

यदि आप कोई स्वादिष्ट व्यंजन बनाना चाहते हैं, तो यह रेसिपी बनाकर देखें। बस इन महत्वपूर्ण सामग्रियों को इकट्ठा करें। 

Read More: “Exposed: Shocking Secrets of Jyotish Revealed!” | Truth of Jyotish | Podcast trailor | jyotishfact

दूध केसर मखाना रेसिपी सामग्री :- 

  1. 2 ग्लास दूध
  2. 1/2 कचौड़ी मखाने
  3. 1/4 चम्मच केसर
  4. स्वादानुसारचीनी  

Milk Kesar Makhana: दूध केसर मखाना रेसिपी 

Milk Kesar Makhana: आप लोगो को सबसे पहले दूध को गर्म करना है,फिर उसमें केसर डालेंगे। अब मखाने डाल कर, दूध को उबले 10-15 मिनिट तक हो जाएं तो अच्छे से उबलने के बाद दूध में चीनी मिला दे। चीनी ऑप्शनल है, अगर आप नहीं डालना चाहे तो ना डाले। 

इसके बाद मखाना केसर दूध को 25-30 मिनिट के लिए ठंडा होने रख दें। इससे केसर का रंग अच्छा आयेगा। दूध केसर मखाना बनने के बाद इसे देखकर ही मुंह में पानी आ जाता है।

Milk Kesar Makhana:व्रत में खाएं Milk Kesar Makhana

आप इसे व्रत में यूज सकते है और आप सभी के साथ शेयर कर सकते है.  अब इस तरह से यह दूध केसर मखाना रेसिपी बनकर तैयार है. अब आप इसे ड्राय फ्रूट्स की कतरन डालकर गरमा गर्म सर्व कर सकते है.

 दूध केसर मखाना का ये व्यंजन खाने में जितना स्वादिष्ट है आपके शरीर के लिए भी उतना ही स्वास्थ्यवर्धक है, इसमें दूध मखाना और केसर का कॉम्बिनेशन होने से सभी जरूरी विटामिन और मिनिरल्स की पूर्ति होती है.  तो इस रैसिपी को जब मन चाहे बनाए और अपनों को खिलाए.

Read More: Mirzapur 3 की रिलीज से पहले इस OTT प्लेटफॉर्म पर देख डालें पहले 2 सीजन

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Today’s Horoscope : आज का राशिफल 12 सितम्बर 2024! job for student’s : Now 10th pass can get job abroad ! Beauty Tips : आयगा निखार, घर में बनाये लास्ट मिनट वाला उपटन ! makhana benefits : जानिये, मखाने से सेहत का राज ! GST payments : क्रेडिट-डेबिट कार्ड से पेमेंट,18% GST