MID NIGHT CRIME IN BHOPAL: भोपाल के गांधीनगर थाना इलाके में देर रात दो वाहनो से आये करीब पांच बदमाशों ने गोंडीपुरा जेल रोड स्थित राजा भोज परिसर में जमकर हंगामा किया।

जानकारी के अनुसार करीब रात 2 बजे हथियारो से लैस बदमाश परिसर में घुसे और वहां खड़ी कार सहित दो अन्य दो पहिया वाहनो में तोड़फोड़ कर दी। बदमाशो की करतूत सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है, यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए है।
Read More-भारत और साउथ अफ्रीका की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, KL कप्तान, RO-KO की वापसी
MID NIGHT CRIME IN BHOPAL: “बलेनो बलेनो” चिल्ला रहे थे बदमाश
अब इन फुटेज में दो बदमाश हाथ में चाकू लिये भी नजर आ रहे हैं। घटना में पुलिस का कहना है कि आरोपी बुलेट बाइक पर सवार होकर आए थे। वीडियो ने बदमाशो द्वारा लगातार “बलेनो बलेनो” चिल्लाने की आवाज आ रही है।
Read More-रायपुर में 10 करोड़ की चौपाटी पर चला बुलडोजर, कांग्रेसियों को घसीटकर ले गई पुलिस
कई लोगों की गाड़ियो में की तोड़फोड़
बता दें की निजी रजिंश के चलते उनके निशाने पर बलेनो कार थी, लेकिन जानकारी न होने के चलते उन्होंने सामने खड़ी अन्य गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। तोड़फोड़ किये जाने वाले वाहनो में महेश ठाकुर की कार भी शामिल है।
MID NIGHT CRIME IN BHOPAL: बदमाशों से डरे हुए रहवासी
वहीं पीड़ितो का कहना है कि उनकी किसी से कोई रजिंश नहीं है, ऐसे में बदमाशों ने हमला क्यो किया यह उन्हें भी समझ नहीं आ रहा है। आरोपी अज्ञात हैं, और जो थोड़ी देर में ही तोड़फोड़ कर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद आवाजे आने पर रहवासी बाहर आये लेकिन तब तक बदमाश वहॉ से जा चुके थे।
पुलिस कर रही मामले की जांच
क्षतिग्रस्त गाड़ियो को देखने के बाद पीड़िता ने पास लगे कैमरे चैक किये जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ और पुलिस को सूचना दी गई। थाना पुलिस का कहना है… पीड़ित पक्ष से मिली सूचना पर फुटेज के आधार पर आरोपियो की पहचान जुटाने के प्रयास किये जा रहे है। जल्द ही उनकी जानकारी जुटाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
