MI vs UP WPL Match 2026: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे सीजन के आठवें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने मुंबई इंडियंस 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की। यह मैच नवी मुंबई के डिवाय पाटिल स्टेडियम में खेला गया, जिसमें यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 161 रन बनाए। वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स टीम ने 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर शानदार जीत दर्जी की।
हरमन की टीम को नहीं मिली जीत
पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई टीम ने पावरप्ले में बिना विकेट गवाएं, महज 36 रन ही बना पाई, इसके बाद जी कमलिनी 5 रन, अमनजोत कौर 38 रन और टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर 11 गेंद में 16 रन बना सकीं। फिर नैट सिवर ब्रंट और निकोला कैरी ने सात मिलकर 150 रन के पार पहुंचाया। नेट सिवर ने 43 गेंद में 65 रन बनाए, जिसमें 9 चौके, 1 छक्का शामिल रहा, निकोला ने 20 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहीं और 161 रन का स्कोर खड़ा करने में अहम हिस्सेदारी निभाई।
यूपी वॉरियर्ज से शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा, सोफी एकलस्टन और आशा सोभना ने 1-1 विकेट चटकाएं।
That maiden win feeling 💛💜#TATAWPL | #KhelEmotionKa | #MIvUPW | @UPWarriorz pic.twitter.com/7ivrzfEun7
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) January 15, 2026
यूपी को मिली WPL 2026 की पहली जीत
टारगेट का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स से किरन नवगिरे ने 10 रन, टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने 25 रन, फीबी लिचफील्ड ने 25 रन बनाकर आउट हो गई फिर हरलीन देओल और क्लो ट्रायोन ने टीम की कमान संभाली। हरलीन ने 39 गेंद में 64 रन बनाए, जिसमें 12 चौके शामिल रहें। वहीं क्लो ट्रयोन ने 11 गेंद में 27 रन बनाए, जिसमें 4 चौके शामिल हैं।
मुंबई की ओर नैट सिवर-ब्रंट ने 2 विकेट और अमीलिया केर ने 1 विकेट लिए।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
यूपी वॉरियर्स
मेग लैनिंग (कप्तान), किरण नवगिरे, फीबी लिचफील्ड, हरलीन देओल, क्लो ट्रायोन, श्वेता सहरावत (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, क्रांति गौड़, आशा सोभना और सोफी एकलस्टन।
मुंबई इंडियंस
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जी कमलिनी (विकेटकीपर), हैली मैथ्यूज, अमीलिया कर, निकोला कैरी, सजीवन साजना, अमनजोत कौर, पूनम खेमनार, शबनिम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, त्रिवेणी वशिष्ठ।
also read- U19 World Cup 2026 Schedule: U-19 के सभी मैचों का शेड्यूल जारी, जानिए कब और कहां हैं मैच?
