MI vs UP WPL Match 2026: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे सीजन के आठवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स का आमना सामना होगा। यह मैच नवी मुंबई के डिवाय पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत शाम 7.30 बजे से होगी। इसके आधे घंटे पहले टॉस किया जाएगा।
बता दे कि, इस सीजन में मुंबई इंडियंस ने अब तक 3 मैच खेले, जिसमें से 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा वहीं 2 मैच में शानादार जीत दर्ज की। वहीं यूपी वॉरियर्स को अब तक कोई जीत नहीं मिली। इसी के साथ मुंबई पॉइंट टेबल पर दूसरे नंबर पर है, जबकि यूपी वॉरियर्स पॉइंट टेबल पर आखिरी नंपर पर है।
मुंबई टीम और यूपी टीम का हेड टू हेड
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में अब तक दोनों टीमों के बीच 7 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से मुंबई इंडियंस को 5 मैचों में जीत मिली तो वहीं 2 मैच में यूपी वॉरियर्स को जीत मिली।

कहां देख सकते हैं मैच?
विमेंस प्रीमियर लीग का मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच होने वाले मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर होगा वहीं लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर दिखाई जाएगी।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
यूपी वॉरियर्स
मेग लैनिंग (कप्तान), डिआंड्रा डॉटिन, फीबी लिचफील्ड, किरण नवगिरे, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, आशा सोभना, शिखा पांडे, क्रांति गौड़।
मुंबई इंडियंस
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जी कमलिनी (विकेटकीपर), हैली मैथ्यूज, अमीलिया कर, निकोला कैरी, सजीवन साजना, अमनजोत कौर, पूनम खेमनार, शबनिम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, त्रिवेणी वशिष्ठ।
