MI vs UP WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस ने 2 विकेट खोकर जीत दर्ज की। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम खेला गया। यह टूर्नामेंट की तीसरी जीत है। मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। यूपी वॉरियर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 142 रन बनाए। वहीं जबाव में मुंबई इंडियंस 17 ओवर में 143 रन बनाकर मैच की जीत को अपने नाम किया। नेट साइवर-ब्रंट की धमाकेदार पारी ने टीम को जीत दिलाई।
Read More:AUS vs SA ICC Champion Trophy: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच हुआ रद्द..जानिए वजह.
MI vs UP WPL 2025: मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी…
मुंबई इंडियंस की टीम ने महज 17 ओवर में दो विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया था। मुंबई इंडियंस की तरफ से स्टार आलराउंडर नेट साइवर-ब्रंट ने सबसे ज्यादा 75 रनों की धमाकेदार नाबाद पारी खेली। इस धुआंधार पारी के दौरान नेट साइवर-ब्रंट ने 44 गेंदों पर 13 चौके लगाए। नेट साइवर-ब्रंट के अलावा हेली मैथ्यूज ने 59 रन बटोरे वहीं यास्तिका भाटिया रन नहीं बना सकी। हरमनप्रीत कौर 4 रन बनाकर नॉटआउट रहें।

दीप्ति शर्मा 1 विकेट और सोफी एक्लेस्टोन 1 विकेट यूपी वारियर्स की टीम से लिए।
MI vs UP WPL 2025: यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाजी…
यूपी वारियर्स की तरफ से ग्रेस हैरिस ने सबसे ज्यादा 45 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान ग्रेस हैरिस ने 26 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाए. ग्रेस हैरिस के अलावा वृंदा दिनेश ने 33 रन बनाए। किरण नवगिरे 1 रन, ग्रेस हैरिस 45 रन, वृंदा दिनेश 33 रन, दीप्ति शर्मा 4 रन, ताहलिया मैकग्राथ 1 रन, श्वेता सहरावत 19 रन, उमा छेत्री नाबाद 13 रन, चिनेले हेनरी 7 रन, सोफी एक्लेस्टोन 6 रन, साइमा ठाकोर 0 रन, क्रांति गौड़ 5 रन बनाकर नाबाद रहीं।
वहीं मुंबई इंडियंस की टीम को स्टार आलराउंडर नेट साइवर-ब्रंट ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई। मुंबई इंडियंस की ओर से नेट साइवर-ब्रंट ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाएं, नेट साइवर-ब्रंट के अलावा शबनीम इस्माइल और संस्कृति गुप्ता ने दो-दो विकेट झटके।
दोनों टीमों का पिछले मैच में…
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ सुपर ओवर में शानदार जीत दर्ज करने वाली यूपी वॉरियर्स से सोफी एक्लेस्टोन ने बल्ले और गेंद दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया। यूपी वॉरियर्स पहले 2 मैचो में हार का सामना कर चुकी है। लेकिन हालहि में हुए 2 मैचों में जीत दर्ज कर अच्छी स्थिति में पहुंच गई।

भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी अच्छी फॉर्म में हैं, जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ अपने आखिरी मैच में अर्धशतक बनाया था। और पिछले दोनों मैचों में जीत दर्ज की, ऐसे में दोनों टीमों की नजरें इस मैच को जीत हैट्रिक पर होगीं।

दोनों टीमों के स्क्वॉड
मुंबई इंडियंस
हरमनप्रीत कौर (कप्तान),
यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर),
नादिन डी क्लर्क,
संस्कृति गुप्ता,
सैका इशाक,
शबनीम इस्माइल,
जिन्तिमनी कलिता,
जी कमलिनी,
अमनदीप कौर,
अमनजोत कौर,
सत्यमूर्ति कीर्तन,
अमेलिया केर,
अक्षिता माहेश्वरी,
हेले मैथ्यूज,
सजीवन सजना,
नट साइवर-ब्रंट,
पारुनिका सिसौदिया,
क्लो ट्राईटन।
यूपी वॉरियर्स
दीप्ति शर्मा (कप्तान),
अंजलि सरवानी,
चमारी अटापट्टू,
उमा छेत्री,
सोफी एक्लेस्टोन,
राजेश्वरी गायकवाड़,
अरुशी गोयल,
क्रांति गौड़,
ग्रेस हैरिस,
चिनेले हेनरी,
पूनम खेमनार,
अलाना किंग,
ताहलिया मैकग्राथ,
किरण नवगिरे,
श्वेता सहरावत,
गौहर सुल्ताना,
साइमा ठाकोर,
वृंदा दिनेश।
