MI vs SRH Ishan Kishan and Rohit: सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर मुंबई इंडियंस से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम कैसा हुई। हो रही है। मुंबई ने टॉस जीता और बॉलिंग करने का फैसला किया। SRH ने 13 रन के अंदर 4 विकेट गंवा दिए।
2 रन पर खोए 2 विकेट
सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 2 रन पर पहला विकेट गवां दिया। ट्रेविस हेड बिना खाता खोले आउट हो गए। वहीं अभिषेक शर्मा ने 8 रन बनाए। इसके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी फ्लॉप रहे और 2 रन बनाकर आउट हो गए।
ईशान ने की बेवकूफी?
लेकिन ईशान किशन का विकेट सवालों के घेरे में आ गया। ऐसा तब हुआ जब दीपक चाहर ने लेग साइड पर गेंद डाली और इशान बिना अपील और अंपायर के अंगुली दिखाए पवेलियन लौट गए।
Ishan Kishan dismissed in bizarre fashion!
⚠️ No appeal from Mumbai Indians
❌ No review from Ishan
👆 Umpire raised the finger anyway
📉 UltraEdge showed no spikeWas this even allowed or is it fixing?#SRHvsMIpic.twitter.com/KNHrfWUIVE
— Indian Cricket Team (@incricketteam) April 23, 2025
बाद में DRS से पता चला कि ईशान किशन आउट नहीं थे। ऐसे में जब तक DRS नहीं आया तब तक ये लगा कि इशान ने दरियादिली दिखाई है, लेकिन बाद में पता चला कि ये तो बेवकूफी थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें मैच फिक्सर बुला रहे है।
MI vs SRH Ishan Kishan and Rohit: हिटमैन की जबरदस्त पारी
रोहित शर्मा ने जबरदस्त पारी खेली, उन्होंने 46 गेंदों पर 70 रन बनाए। विल जेक्स ने 19 गेंदों पर 22 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंद पर 40 रन बनाएं।
