MI vs RCB WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स को 15 रन से हराया। टीम से नैटली सिवर-ब्रंट ने WPL का पहला शतक लगाकर इतिहास रच दिया। यह मैच 26 जनवरी को वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें RCB टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पहले बैंटिग करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स टीम 9 विकेट खोकर 20 ओवर में महज 184 रन ही बना सकी और उसे मुंबई के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

मुंबई टीम की स्टार रहीं नैट सिवर
मुंबई की ओर से बैटिंग करने उतरी हेली मैथ्यूज ने 39 गेंद में 56 रन बनाए, जिसमें 9 चौके शामिल रहें। सजीवन सजना 7 रन बनाकर आउट हो गई लेकिन टीम की कमान संभाल रही नैट सिवर ब्रंट ने 57 गेंद में शतक लगाया, जिसमें 16 चौके, 1 छक्का शामिल रहा। नैट ने हेली के साथ मिलकर सेंचुरी की पार्टनरशिप की। टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर 20 रन और अमनजोत कौर 4 रन बनाकर आउट हो गई। अमेलिया केर 1 रन और नैट 100 रन बनाकर नाबाद रहीं।

बेंगलुरु की ओर से लौरेन बेल ने 2 विकेट चटकाएं। नदीन डी क्लर्क और श्रेयांका पाटील को 1-1 विकेट लिए।
बेंगलुरु को मिली इस टूर्नामेंट में दूसरी हार
टारगेट का पीछा करने उतरी RCB की शुरुआतखराब रही। टीम से बैटिंग करने उतरी ग्रेस हैरिस 15, कप्तान स्मृति मंधाना 6, जॉर्जिया वोल 9, गौतमी नायक 1 और राधा यादव खाता खोले बगैर आउट हो गईं और टीम ने 35 रन पर 5 विकेट गंवा दिए।
फिर विकेटकीपर ऋचा घोष और नदीन डी क्लर्क ने टीम की कमान संभाली और टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। डी क्लर्क 28 रन बनाकर आउट हो गईं। अरुंधति रेड्डी 14 रन, सयाली साटघरे खाता भी नहीं खोल सकीं, श्रेयांका पाटील ने 5 गेंद पर 12 रन बनाए।। ऋचा घोष ने पूरी कोशिश की जीत दिलाने की 90 रन बनाकर आउट हुईं, लेकिन टीम को जीत नही दिला सकी।

मुंबई की ओर हैली मैथ्यूज ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा शबनिम इस्माइल और अमीलिया कर ने 2-2 विकेट और अमनजोत कौर को 1 विकेट मिला।
