
MI vs KKR Today Match (1)
MI vs KKR Today Match: आईपीएल 2025 का 12वॉ मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स बैटिंग करने उतरेगी। मुंबई की टीम में विल जैक्स की वापसी, डेब्यू करने वाले खिलाड़ी को मिली जगह वहीं KKR में सुनील नरेन की वापसी, पिछला मैच बीमार होने के कारण नहीं खेल पाए थे।
read more: Rajasthan Cricketer Trolled: इस क्रिकेटर ने फेंका फैन का फोन, वीडियो वायरल..
आपको बता दें कि, मुंबई टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथ में है, तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी अजिंक्य रहाणे संभालेंगे। मुंबई की नजर पहली जीत हासिल करने पर होगी।
हार्दिक पंड्या ने टॉस के बाद कहा कि..
‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे. ये अच्छी विकेट लग रही है. वानखेड़े को हम जानते हैं। चाहे ओस आए या नहीं आए. लेकिन हमें शुरुआती स्विंग मिल सकता है। चेज करना अच्छा ऑप्शन है. हम बस अपनी लय में आना चाहते हैं। हम बस अपना बेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं और शांत रहना चाहते हैं’।
MI vs KKR Match Toss: दोनों का इस सीजन में प्रदर्शन..
आईपीएल 2025 में MI और KKR ने अब तक 2-2 मैच खेले है, जिसमें से मुंबई को अपने दोनों शुरुआती मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। मुबंई का पहला मैच चेन्नई से और दूसरा मुकाबला गुजरात के खिलाफ हुआ और दोनों में ही करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं कोलकाता का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हुआ जिसमें हार मिली, वहीं दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से हुआ जिसमें टीम को जीत मिली।
MI vs KKR Match Toss: आईपीएल में हेड टू हैड..
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों के बीच आईपीएल में अब तक 34 मैच खेले जा चुके है, जिसमें से मुंबई टीम ने 23 मैचो में जीत दर्ज की, तो वहीं कोलकाता टीम महज 11 मैच ही जीती।
आपको बता दें कि, वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई और कोलकाता के बीच 11 मुकाबले खेले गए, जिसमें से 11 मैंचो में मुंबई तो वहीं 2 मैचो में कोलकाता को जीत मिली। इस रिकॉर्ड को देखते हुए मुंबई की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
MI vs KKR Match Toss: दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12
मुंबई इंडियंस
हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब उर रहमान, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज।
कोलकाता नाइट राइडर्स
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी।