
MI vs KKR IPL 2025:
MI vs KKR IPL 2025: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स 10 विकेट खोकर सिर्फ 116 रन ही बना सकी थी। जवाब में मुंबई इंडियंस ने महज 12.5 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 121 रन बनाए और 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम की इस सीजन की यह पहली जीत है।
मुंबई 8 विकेट से जीती
मुंबई इंडियंस (MI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 8 विकेट से हराकर जीत का खाता खोल लिया। वानखेड़े में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी KKR ने 20 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 116 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने रेयान रिकेल्टन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत महज 12.5 ओवर में ही इस टारगेट को हासिल कर लिया गया।
Read More: MI vs KKR Today Match: मुंबई ने चुनी गेंदबाजी, KKR में सुनील नरेन की वापसी..
IPL में यह मुंबई की KKR पर 24वीं जीत है। वहीं, वानखेड़े स्टेडियम पर MI ने 10वीं बार कोलकाता को हराया।
Celebrations after the 𝕎 had to be special 🤌💙#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #MIvKKRpic.twitter.com/AMk3xn6W6s
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 31, 2025
MI vs KKR IPL 2025: प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट सब: एनरिक नॉर्त्जे, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, लवनीथ सिसोदिया।
मुंबई इंडियंस: रेयान रिकेल्टन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विल जैक्स (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर।
इम्पैक्ट सब: रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू।