MI VS KKR Highlights: आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम कोलकाता बन गई है। बीती रात मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में केकेआर ने मुंबई को हराकर इस सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। केकेआर फिलहाल पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है। गंभीर की मेंटोरशिप और श्रेयस की कप्तानी में केकेआर शानदार प्रदर्शन कर रही है।
Read More- CSK vs RR: चैन्नई के लिए करो या मरो का मुकाबला, संजु पवैलियल लौटे
Contents
MI VS KKR Highlights: बारिश ने डाला दखल
MI VS KKR Highlights: बीती रात के मुकाबले में केकेआर का सामना मुंबई से हुआ। इस मैच को बारिश के चलते 16 ओवर का कर दिया गया। टॉस जीतकर मुंबई ने पहले बोलिंग करने का फैसला किया। लेकिन उनका ये फैसला उनपर ही उलटा पड़ गया। टॉस हार कर केकेआर की शुरुवात अच्छी नहीं रही। केकेआर ने अपने 3 विकेट काफी कम रन पर खो दिए। लेकिन उसके बाद मिडिल आर्डर ने पारी को संभाला।
MI VS KKR Highlights :केकेआर की शानदार बल्लेबाजी
MI VS KKR Highlights: वेंकेटेश अय्यर और नितीश राणा ने केकेआर की पारी को ट्रैक में लाया। इन दोनों ने सूझबूझ के साथ बैटिंग की। हालांकि 21 बॉल में 42 रन बना कर वेंकेटेश आउट हो गए। लेकिन उसके बाद रसल ने भी आते ही ताबड़तोड़ पारी खेली। लेकिन फिर राणा रन आउट हो गए। लेकिन तब तक केकेआर अच्छी स्तिथि में आ गई थी। उनके आउट होने के बाद रिंकू ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन ता रसल भी आउट हो गए। इसके तुरंत बाद रिंकू भी 20 रन में आउट हो गए। इसके बाद केकेआर का स्कोर 157 रन बना दिए।
MI VS KKR Highlights: फ्लॉप रही मुंबई की बल्लेबाजी
मुंबई को जीतने के लिए 158 रन की दरकार थी। शुरुवात भी शानदार हुई। इस टीम के लिए ईशान किशन ने इस मैच में 22 बॉल में 40 रन बनाए। रोहित इस मैच में काफी धीमे अंदाज से बैटिंग की। उन्होंने 24 बॉल में 19 रन की पारी खेली। सूर्या भी नाकाम रहे। उन्होंने 14 बॉल में 11 रन की पारी खेली। इसके अलावा तिलक ने शानदार 32 रन की पारी खेली। इसके अलावा हार्दिक 2, डेविड 0, वढेरा 3, कम्बोज 2 और नमन धीर ने 17 रन की पारी खेली।
MI VS KKR Highlights: बेअसर रही मुंबई की गेंदबाजी
इस मैच में मुंबई के गेंदबाज पहले तो असरदार हुए थे। लेकिन बाद में लाइन से भटक गई। और 16 ओवर में 157 रन दे दिए। मुंबई के लिए इस मैच में बुमराह और पियूष चावला को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा कंबोज और तुषारा को 1-1 विकेट मिले। लेकिन फिर भी ये टीम जीतने में कामयाब नहीं हुई।
MI VS KKR Highlights: केकेआर का गेंदबाजी में प्रदर्शन
मुंबई के लिए एक समय में 158 रन कम लग रहे थे। लेकिन कोलकाता के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए मुंबई को मैच से बाहर कर दिया। केकेआर के लिए रसल, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा सुनील नरेन को 1 ही विकेट मिला।