MI vs GT Match Today: IPL 2025 के 18वें सीजन का 55वॉ मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच 6 मई यानि की आज शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस के लिए खुशकखबरी टीम में केगिसो रबाडा की वापसी।
Read More: SRH vs DC Playoff: बारिश ने धोया मैच, दोनों टीमों को मिला 1-1 अंक…
इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन…
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस ने अब तक 11 मैच खेले, जिसमें से 7 मैचों में जीत मिली और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। यह टीम 14 अंको से पॉइंट टेबल पर तीसरे नंबर पर हैं। वहीं गुजरात टाइटंस की बात करें तो उसने अब तक 10 मैच खेले जिसमें से 7 में बाजी मारी तो 3 मैचो में हार मिली। यह 14 अंको से पॉइंट टेबल पर चौथे नंबर पर है।
Game day mode: 🔛
Watch the boys put in the hard yards ahead of our GT showdown in today’s #MIDaily 👉 https://t.co/vK1JifcP7Y#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #MIvGT pic.twitter.com/xMrjk5lzww
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 6, 2025
MI vs GT के बीच हेड टू हेड…
IPL में अब तक मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबले खेले गए, जिसमें से 4 मैचो में गुजरात को जीत मिली तो वहीं 2 मैच में मुंबई टीम ने बाजी मारी।
View this post on Instagram
वानखेड़े स्टेडियम में IPL मैच के रिकॉर्ड…
IPL में अब तक मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 123 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 56 मैचों में जीत हासिल की है, जबिक दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 67 मैच जीते।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12
मुंबई इंडियंस
हार्दिक पंड्या (कप्तान), रायन रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा।
पुढील स्टेशन 👉 #MIvGT 🤩
All routes lead to Wankhede tonight 🚆✨#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL pic.twitter.com/gFFmmROE3b
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 6, 2025
गुजरात टाइटंस
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शाहरुख खान, वॉशिंगटन संदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, जेराल्ड कूट्जी, साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा।
View this post on Instagram
