भारतीय रेलवे ने ट्रेन का नाम बदलकर ‘नमो भारत रैपिड रेल’ रखा
भारतीय रेलवे ने वंदे मेट्रो ट्रेन का नाम बदल दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी आज अपने जन्मदिन से पहले गुजरात के लोगों को देश की पहली वंदे मेट्रो का तोहफा देने जा रहे हैं, लेकिन उससे पहले ट्रेन का नाम बदल दिया गया है।

वंदे मेट्रो के उद्घाटन से पहले रेलवे ने वंदे मेट्रो का नाम बदलकर ‘नमो भारत रैपिड रेल’ कर दिया है। यानी वंदे मेट्रो को अब देशभर में नमो भारत रैपिड रेल के नाम से जाना जाएगा. आज देश को अहमदाबाद से भुज के बीच पहली नमो भारत रैपिड रेल मिल जाएगी।
नमो भारत रैपिड रेल सेवा कब शुरू होंगी?
वंदे मेट्रो यानि नमो भारत रैपिड रेल सेवा 17 सितंबर से अहमदाबाद और भुज के बीच शुरू होगी. जबकि भुज और अहमदाबाद के बीच यह ट्रेन 18 सितंबर से पटरी पर दौड़ेगी.

पश्चिम रेलवे के मुताबिक, अहमदाबाद-भुज नमो भारत रैपिड रेल शनिवार को छोड़कर हर दिन शाम 5:30 बजे अहमदाबाद से चलेगी और उसी दिन रात 11:10 बजे भुज पहुंचेगी. भुज से यह ट्रेन रविवार को छोड़कर हर दिन सुबह 5.05 बजे भुज से रवाना होगी। यह उसी दिन सुबह 10.50 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.

Metro train Name changed before modi inaugurated
