Contents
560 किमी रेंज, टॉप स्पीड 160 किमी प्रति घंटा, EV6 के साथ प्रतिस्पर्धा
जर्मन ऑटोमेकर मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘मर्सिडीज-बेंज ईक्यूए 250+’ लॉन्च की है। इस कार की शुरुआती कीमत 66 लाख रुपये है। कंपनी का दावा है कि यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी है।
मर्सिडीज-बेंज ईक्यूए 250+ में 70.5kWh की बैटरी दी गई है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार 560 किलोमीटर तक की रेंज देगी। भारत में मर्सिडीज-बेंज ईक्यूए का मुकाबला किआ ईवी6, बीएमडब्ल्यू आईएक्स1, वोल्वो सी40 रिचार्ज और वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज से होगा।
35 मिनट 80% तक चार्ज
इस कार को चार्ज करने के लिए डुअल चार्जिंग मोड यानी एसी और डीसी दोनों हैं। 11kw AC चार्जिंग का उपयोग करके EQA 0-100% चार्ज करने में सात घंटे और 15 मिनट लगते हैं। वहीं, 100 kW DC चार्जर से 10-80% चार्ज होने में 35 मिनट का समय लगता है।
8.6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार
इलेक्ट्रिक एसयूवी की मोटर फ्रंट एक्सल पर लगी है, जो अधिकतम 188Bhp की पावर और 385Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करती है। मर्सिडीज की यह एसयूवी 8.6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। कार की अधिकतम स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है।
इंटीरियर-एक्सटीरियर डिज़ाइन
ईक्यूए का एक्सटीरियर आठ अलग-अलग कलर ऑप्शन: पोलर व्हाइट, नाइट ब्लैक, कॉसमॉस ब्लैक, माउंटेन ग्रे, हाई-टेक सिल्वर, स्पेक्ट्रल ब्लू, मैन्युफैक्चरर पेटागोनिया रेड मेटैलिक और मैन्युफैक्चरर माउंटेन ग्रे मैग्नो में उपलब्ध होगा।
वहीं, इसका इंटीरियर चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। कार के अंदर डैशबोर्ड पर 10.25 इंच की दो स्क्रीन, स्पोर्टी स्टीयरिंग व्हील और टर्बाइन की तरह एसी वेंट दिए गए हैं। EQA में एयर वेंट्स के चारों ओर तांबे के रंग की हाइलाइट्स हैं।
मर्सिडीज़ बेंज़ EQA के अन्य फ़ीचर्स
Mercedes-Benz EQA की अन्य विशेषताओं के लिए, इसमें 10 इंच की ट्विन स्क्रीन है। इस कार में एंबियंट लाइटिंग, पैडल लैंप, इल्यूमिनेटेड डोर सील, साउंड सिस्टम जैसे कॉमन्युअल फीचर्स भी मिलेंगे। कार में 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स भी होंगे।
Mercedes-Benz EQA 250
Must Watch आपके सितारों की रहस्यमयी बातें जानें
Read More मंगल ग्रह पर सिर्फ दो महीने में पहुंचेगे ट्यूरिस्ट