
Memorial to former President Pranab Mukherjee built in Delhi
बेटी ने कहा- किसी को भी कभी राजकीय सम्मान नहीं मांगना चाहिए
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के चार साल बाद सरकार दिल्ली में उनका स्मारक बनाने जा रही है। इसके लिए राष्ट्रीय स्मारक परिसर में जगह होगी। मंगलवार को सरकार ने प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी को पत्र भेजकर इस बात की जानकारी दी। 31 अगस्त, 2020 को प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया। वह 2012 से 2017 तक राष्ट्रपति रहे।
प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने मंगलवार को पीएम मोदी से मुलाकात की और उन्हें धन्यवाद दिया। बैठक की एक तस्वीर और एक्स पर सरकार के पत्र को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “इस पहल के लिए धन्यवाद पीएम मोदी। मुझे इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी।

शर्मिष्ठा ने आगे कहा कि बाबा कहते थे कि किसी को भी कभी राजकीय सम्मान नहीं मांगना चाहिए। पीएम ने मेरे बाबा की यादों को सम्मान देने के बारे में सोचा। इससे बाबा को कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि वह सम्मान और अपमान से परे चले गए हैं। लेकिन उनकी बेटी को जो खुशी मिली है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है।