Melbourne Concert Controversy: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ विवादों में घिरती नजर आ रहीं हैं। कुछ समय पहले उनका एक शो विदेश में आयोजित हुआ था, इस इंवेंट में नेहा 3 घंटे लेट पहुंची थी। जिसके बाद फैंस उन पर भड़के और उन्हें बेज्जत किया इसी के चलते उनके भाई ने उनका सपोर्ट करते हुए ऑर्गेनाइजर पर सही से व्यावस्था न करने के आरोप लगाए थे, अब ऑर्गेनाइजर के तरफ से रिएक्शन सामने आया है, उन्होंने उन आरोपो को खारिज करते हुए नेहा पर आरोप लगाते हुए बताया कि – नेहा ने कहा था जब तक ज्यादा लोग नहीं आएगे तब तक वो परफॉर्म नही करेंगी। जबकि 700 से लोग वहां आ चुके थे, लेकिन उनके हिसाब से कम थे।
Read More: Javed Akhtar on Pakistani Artists Ban: बैन पर जावेद अख्तर का चौंकाने वाला बयान!
पेस डी और बिक्रम सिंह रंधावा ने नेहा पर लगाएं आरोप..
एक इंटरव्यू के दौरान ऑस्ट्रेलिया कॉन्सर्ट के ऑर्गेनाइजर पेस डी और बिक्रम सिंह रंधावा ने नेहा के ऑस्ट्रेलिया कॉन्सर्ट पर लेट होने की वजह बताते हुए कहा कि- नेहा कक्कड़ को कॉन्सर्ट में साढ़े 7 बजे पहुंचना था, लेकिन वो 10 बजे पहुंचीं। भीड़ लगातार चीयर कर रही थी, लेकिन जब वो नहीं पहुंचीं तो लोग भड़कने लगे।

रंधावा ने नेहा के लेट होने की बताई असली वजह…
ब्रिकम रंधावा ने कहा कि ‘उस कॉन्सर्ट के लिए लोग टाइम निकालकर आए थे। उन्होंने एक टिकट के करीबन 15 हजार रुपए खर्च किए थे। लेकिन नेहा ने मेलबर्न कॉन्सर्ट के ऑर्गेनाइजर से ये कहा कि सिर्फ 700 लोग आए हैं, इसलिए मैं परफॉर्म नहीं करूंगी। नेहा ने कहा था, जब तक और जनता नहीं आएगी और स्टेडियम नहीं भरेगा, मैं परफॉर्म नहीं करूंगी।’
टोनी ने इवेंट ऑर्गेनाइजर पर लगाए थे आरोप…
नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ ने नेहा का सपोर्ट करते हुए, नेहा के लेट पहुंचने पर इवेंट ऑर्गेनाइजर पर आरोप लगाए। और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया जिसके कैप्शन में लिखा – ‘एक सवाल है। किसी के लिए नहीं है, बस एक सवाल है, हाइपोथेटिकल।’
वहीं उनकी पोस्ट में मैनेजमेंट को दोषी ठहराते हुए लिखा कि- “मान लीजिए कि मैंने आपको अपने शहर में एक इवेंट के लिए इनवाइट किया। आपके सारे अरेंजमेंट्स की जिम्मेदारी ली- होटल की बुकिंग, एयरपोर्ट पिकअप और टिकट। इमेजिन करिए कि आप आते हैं और कुछ भी बुक नहीं होता। एयरपोर्ट पर कोई कार नहीं, कोई होटल रिजर्वेशन नहीं और ना ही टिकट। इस हालात में आप किस पर इल्जाम लगाएंगे?’
नेहा ने भी लगाए थे आरोप…
“वो कहते हैं कि ये 3 घंटे लेट आई, क्या उन्होंने एक बार भी पूछा कि उसके साथ क्या हुआ? उन लोगों ने उसके और उसके बैंड के साथ क्या किया? जब मैंने स्टेज पर बोला तो मैंने किसी को नहीं बताया कि क्या हुआ क्योंकि मैं किसी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती थी। मैं किसी को सजा देने वाली होती कौन हूं। लेकिन जब अब बात मेरे नाम की है तो मुझे बोलना पड़ेगा। क्या आप जानते हैं कि मेलबर्न की जनता के लिए मैंने फ्री में परफॉर्म किया था। स्पोंसर्स मेरे और दूसरों के पैसे लेकर भाग गए। मेरे बैंड को खाना, पानी और होटल तक नहीं दिया गया। मेरे पति और उनके दोस्तों ने जाकर खाना मुहैया करवाया। इन सबके बावजूद हम स्टेज पर गए और बिना किसी रेस्ट के शो किया क्योंकि मेरे फैंस मेरा कई घंटों से इंतजार कर रहे थे। क्या आपको पता है कि हमारा साउंड चेक रोक दिया गया था। क्योंकि साउंड वालों को भी पैसे नहीं दिए गए थे तो उन लोगों ने साउंड देने से मना कर दिया था। हमें ये भी नहीं पता था कि कॉन्सर्ट हो पाएगा या नहीं क्योंकि ऑर्गेनाइजर्स ने मेरे मैनेजर का कॉल उठाना बंद कर दिया था। क्योंकि वो लोग स्पॉन्सर्स के साथ भाग चुके थे। शेयर करने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन मुझे लगता है कि इतना काफी होगा। मैं उन लोगों को शुक्रिया कहना चाहती हूं जिन्होंने मेरे बारे में खूबसूरती से कहा, मानों जैसे ये उन्हीं के साथ हुआ हो। मैं हमेशा उन लोगों की आभारी रहूंगी, जो लोग मेरे कॉन्सर्ट में आए और मेरे साथ रोए।”
क्या था मामला..?
आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ का एक कॉन्सर्ट मेलबर्न में हो रहा था। वहां लोग नेहा की आवाज सुनने के लिए बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। पहले 1 घंटे बीते फिर काफी इंतजार के बाद पूरे 3 घंटे बाद नेहा कक्कड़ वहां पहुंची, जिसकी वजह से जनता में काफी आक्रोश देखने को मिला।
ट्रोल हुई थी नेहा कक्कड़
नेहा कक्कड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं, जिसमें वो इंवेट के दौरान बुरी तरह रोते नजर आ रहीं हैं। ये वीडियो मेलबर्न में एक लाइव कॉन्सर्ट का बताया जा रहा है। वीडियो में कुछ लोग बुरी तरह चिल्लाते, नेहा को बेज्जत कर रहें है।

दरअसल, नेहा कक्कड़ का अक्सर गाना गाते हुए इमोशनल हो जाती हैं। और लोगो को उनका ये अंदाज पसंद भी आता है, लेकिन इस बार नेहा कक्कड़ की सराहना की जगह बेज्जत होना पड़ा।
जनता ने सुनाई थी खरी खोटी..
वायरल वीडियो में जनता की आवाज सुनाई दे रही है, जिसमें वो गुस्से से चिल्ला रहें है और नेहा कक्कड़ को बुरा- भला कहने लगे एक ने कहा- “वापस जाओ! अपने होटल में आराम करो।” एक ने उनके रोने पर कहा- “आप भारत में नहीं ऑस्ट्रेलिया में हैं।” दूसरे ने कहा- “हम आपका तीन घंटे से इंतज़ार कर रहे हैं।” तीसरी आवाज़ में उनका मजाक उड़ाते बोला- “बहुत बढ़िया एक्टिंग, यह इंडियन आइडल नहीं है। आप बच्चों के साथ परफॉर्म नहीं कर रही हैं।” कुछ इस तरह से उनको बेज्जत किया। जिस पर नेहा बेहद रोईं।
मांफी मांगते हुए रो पड़ी थी नेहा कक्कड़
3 घंटे लेट पहुंचने पर नेहा कक्कड़ ने गिल्ट फिल करते हुए रोने लगी और सबसे माफी मांगी। और आंसुओं को पोछते हुए नेहा ने कहा, “दोस्तों आप वाकई बहुत प्यारे हैं! आपने धैर्य रखा। इतनी देर से आप लोग इंतज़ार कर रहे हो। मुझे ये देर से आना बिल्कुल पसंद नहीं है, मैंने जिंदगी में कभी किसी को इंतज़ार नहीं करवाया है। आप इतनी देर से इंतज़ार कर रहे हो, मुझे बहुत खेद है! यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं इस शाम को हमेशा याद रखूंगी। आज आप लोग मेरे लिए इतना समय निकाल कर आए हो। मैं ये सुनिश्चित करूंगी कि मैं आप सभी को नचाऊं।”

