Medical Education Department is progressing rapidly: CM पुष्कर सिंह धामी के सतत मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड का चिकित्सा शिक्षा विभाग तेजी से आगे बढ़ रहा है. और सरकार का स्पष्ट लक्ष्य है कि.. राज्य के प्रत्येक नागरिक को सुलभ, गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों..
साल 2025 चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए उपलब्धियों का वर्ष रहा है.

Medical Education Department is progressing rapidly: बता दें की मानव संसाधन की कमी को दूर करने, मेडिकल व नर्सिंग कॉलेजों को सशक्त बनाने, सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं का विस्तार करने और आधुनिक चिकित्सा तकनीकों को अपनाने की दिशा में विभाग ने उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है.
कॉलेजों में 07 स्थायी प्राचार्यों की नियुक्ति की गई
जानकारी के अनुसार साल 2025 में राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेजों में नियुक्तियों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी. और इस साल राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 07 स्थायी प्राचार्यों की नियुक्ति की गई.
142 असिस्टेंट प्रोफेसर का चयन पूर्ण किया गया
संकाय सदस्यों की कमी को दूर करने के लिए 18 प्रोफेसर और 36 एसोसिएट प्रोफेसर की नियुक्ति की गई. साथ ही 439 असिस्टेंट प्रोफेसर के सापेक्ष 142 असिस्टेंट प्रोफेसर का चयन पूर्ण किया गया है.
26 नर्सिंग ट्यूटर की नियुक्ति पूरी की गई

Medical Education Department is progressing rapidly: राजकीय नर्सिंग कॉलेजों में साल 2025 में मानव संसाधन और शैक्षणिक ढांचे दोनों को मजबूत किया गया. एक प्रोफेसर, छह एसोसिएट प्रोफेसर और 26 नर्सिंग ट्यूटर की नियुक्ति पूरी की गई.
बता दें की 2025 में अधोसंरचना विकास के क्षेत्र में भी चिकित्सा शिक्षा विभाग ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कीं.
जिसमें राजकीय दून मेडिकल कॉलेज
देहरादून में 750 सीटों और राजकीय मेडिकल कॉलेज
हल्द्वानी में 1000 सीटों की क्षमता वाले आधुनिक ऑडिटोरियम का लोकार्पण किया गया
वहीं दून चिकित्सालय में 4 नए इमरजेंसी ऑपरेशन थिएटर शुरू किए गए, जिससे आपातकालीन सर्जरी सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार हुआ है.
