India dressing room drama: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड से टीम इंडिया की जीत के बाद जब सब ड्रेसिंग रुम गए। तब अचानक वहां हड़कंप मच गया।
𝗖𝗵𝗮𝗸𝗮𝗿𝗮𝘃𝗮𝗿𝘁𝗵𝘆 𝗩𝗮𝗿𝘂𝗻 (𝗖𝗩) 𝘁𝗼 𝗦𝘂𝗰𝗰𝗲𝘀𝘀 ✨
He swooped in to the action and made an impact 🖐️
A performance that had all of us in 🎶 like our bowling coach 😃
WATCH 🎥🔽 #TeamIndia | #NZvIND | #ChampionsTrophy https://t.co/SZpueRrz2p
— BCCI (@BCCI) March 3, 2025
दरअसल, मैच जीतने के बाद फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने बेस्ट फील्डर का मेडल देने के लिए अपने स्पीच के दौरान अक्षर पटेल की तारीफ की और उन्हें सुपरमैन करार दिया। इसके बाद विराट कोहली की भी सराहना की गई। जब बेस्ट फील्डर का मेडल देने का समय आया, तो ड्रेसिंग रूम में अचानक से हड़कंप मच गया, क्योंकि मेडल गायब था।

India dressing room drama: विराट को मिला बेस्ट फिल्डर का मेडल..देखे वीडियो..
काफी खोजबीन करने के बाद यह मेडल अक्षर पटेल के पास पाया गया और फिर विराट कोहली को यह बेस्ट फील्डर का मेडल पहनाया गया। इसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया है, जिसमें ड्रेसिंग रूम में हुए हलचल और विराट कोहली के मेडल पहनने का समय कैद है।

भारत की शानदार जीत और वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन
इस मैच में वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन किया और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वरुण अपना पहला चैंपियंस ट्रॉफी मैच खेलते हुए वनडे क्रिकेट में अपनी पहली 5 विकेट की हैट्रिक पूरी की। उन्होंने विल यंग, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर और मैट हेनरी को पवेलियन भेजा और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई
𝗖𝗵𝗮𝗸𝗮𝗿𝗮𝘃𝗮𝗿𝘁𝗵𝘆 𝗩𝗮𝗿𝘂𝗻 (𝗖𝗩) 𝘁𝗼 𝗦𝘂𝗰𝗰𝗲𝘀𝘀 ✨
He swooped in to the action and made an impact 🖐️
A performance that had all of us in 🎶 like our bowling coach 😃
WATCH 🎥🔽 #TeamIndia | #NZvIND | #ChampionsTrophy https://t.co/SZpueRrz2p
— BCCI (@BCCI) March 3, 2025
India dressing room drama: भारत की शानदार जीत..
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का जीत का सिलसिला लगातार जारी रहा। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए अंतिम लीग स्टेज मुकाबले में भारत ने 44 रन से जीत हासिल की। भारत ने रविवार को न्यूजीलैंड को केवल 205 रनों पर समेटते हुए एक रोमांचक और कम स्कोर वाले मैच में शानदार जीत दर्ज की।
न्यूजीलैंड को 37.3 ओवरों में ही ऑलआउट कर दिया, भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान, भारत ने 249 रनों का बचाव करते हुए ना केवल रन रोके बल्कि विकेट भी निकाले। भारत के गेंदबाजों का संयोजन काबिले तारीफ था।
विराट ने अक्षर के छुए पैर..
अक्षर की गेंद से केन विलियमसन आउट हुए, जिन्हें केएल राहुल ने आउट किया। दरअसल, केन अक्षर की गेंद में बड़ा शॉट लगाने की कोशिश कर रहें थे। ऐले में केन क्रीज के बाहर चले गए और तभी पीछे खड़े केएल राहुल ने उन्हें स्टम्प आउट कर दिया। फिर अक्षर ने जैसे ही अपना स्पेल खत्म किया। विराट उनके पास गए और उनका पैर छूने लगे ये जताते हुए की तुम महान हो जो कि विलियमसन जैसे खिलाड़ी को आउट कर दिया।
Kohli touching Axar Patel’s feet after he got Williamson out 😭#Kohli #AxarPatel #INDvNZ #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/mJmgQ95Y15
— voodoo mama juju (@ayotarun) March 2, 2025
India dressing room drama: विराट और अक्षर के बीच हंसी- ठहाके
जब विराट पैर छू रहे थे, अक्षर ने विराट को कई बार रोकने की कोशिश की, लेकिन विराट उनकी तारीफ करना चाहते थे। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर हंसने लगे। यह पल टीम के बीच की शानदार दोस्ती और एकजुटता का प्रतीक बन गया। यह पल टीम के बीच की शानदार दोस्ती और एकजुटता का प्रतीक बन गया।

4 मार्च – 5 मार्च को सेमीफाइनल…
टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 4 मार्च जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होगा जो कि लाहौर में खेला जाएगा।
अगर भारत 9 मार्च को होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है, तो फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। वहीं, अगर भारत के अलावा कोई और टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है तो यह मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा।
