mbbs student suicide bhopal: भोपाल के कोलार रोड के सागर प्रीमियम टावर में एमबीबीएस थर्ड ईयर के छात्र सचिन सिंह ने शनिवार सुबह पांचवीं मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। हादसे से पहले वह गर्लफ्रेंड से पिछले तीन महीने से बातचीत बंद होने की वजह से मानसिक रूप से परेशान था। शुक्रवार-शनिवार की रात दोनों की मुलाकात हुई थी, जिसके बाद सचिन ने आत्महत्या की बात कही थी।
mbbs student suicide bhopal: हो गया दर्दनाक हादसा
सागर प्रीमियम टावर के फ्लैट में तीन और छात्र भी साथ रहते थे। सचिन ने रात में अपने कमरे में जाकर सो गया था, लेकिन सुबह अचानक बालकनी से कूद गया। गंभीर हालत में उसे दोस्तों ने एक्टिवा से जेके अस्पताल पहुंचाया, जहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
Also Read-“पापा मैं कमजोर नहीं हूं, जो सुसाइड कर लूं”..कोटा में 20 साल के लकी चौधरी ने की खुदकुशी
mbbs student suicide bhopal: बातचीत बंद होने से हुआ था डिप्रेशन
पुलिस जांच में पता चला कि सचिन और उसके कॉलेज की एक छात्रा के बीच करीब तीन महीने से बातचीत बंद थी। इसके कारण सचिन काफी डिप्रेशन में था। शुक्रवार की रात जब वह उससे मिलने गया, तो उसने दोस्तों को फोन पर सचिन की चिंता जताई और कहा कि उसका ध्यान रखें।
परिवार ने रीवा से भोपाल आकर शव लिया
सचिन रीवा का रहने वाला था और एलएन मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई कर रहा था। घटना की सूचना मिलते ही उसके परिवार वाले भोपाल पहुंचे और शव लेकर रीवा लौट गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
