MBBS में एडमिशन ठगी: भोपाल में NEET परीक्षा क्लियर करने वाले छात्रों और उनके परिवारों को एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि “एमबीबीएस वाला” नाम से संचालित एक कार्यालय छात्रों और उनके परिजनों को काउंसलिंग और अच्छे मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने का झांसा देकर ठगी करता रहा।
MBBS में एडमिशन ठगी: आरोपियों ने विभिन्न् वेबसाइट से निकाले नबंर
जानकारी के अनुसार, आरोपी NEET क्वालिफाई छात्रों के नंबर विभिन्न वेबसाइट्स से हासिल कर उन्हें फोन पर संपर्क करते थे। छात्रों और उनके परिवारों को मनपसंद कॉलेज में दाखिला दिलाने का लालच देकर कॉलेज फीस के नाम पर तय राशि का दोगुना पैसा वसूला गया।
MBBS में एडमिशन ठगी: 3 लाख के नाम 6 लाख फीस वसूली
पीड़ितों ने बताया कि जिस कॉलेज की वास्तविक फीस करीब 3 लाख रुपए थी, उनके बदले उनसे 6 लाख रुपए तक वसूले गए। भोपाल के आकृति इको सिटी में यह कार्यालय संचालित थापीड़ित परिवारों ने इस संबंध में कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। कि ठगे गए पैसे वापस दिलाए जाएं और दोषों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो।लेकिन ज्यादातर समय बंद रहता और संचालक बहाना बनाकर टालमटोल करते रहते थे।
आरोपियों की पहचान
इस ठगी मामले में मो. समीर, सैफ और नीतेश राजपूत को कार्यालय संचालक बताया जा रहा है। पीड़ित छात्र और उनके परिवार पिछले कई दिनों से पैसे वापस पाने के लिए ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस जवाब नहीं मिला।
अन्य राज्यों के छात्रों को भी बनाया निशाना
पीड़ित परिवारों ने इस संबंध में कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि ठगी नेटवर्क सिर्फ मध्य प्रदेश तक सीमित नहीं है, बल्कि अन्य राज्यों के छात्रों को भी निशाना बनाया गया। महाराष्ट्र के जलगांव से भी पीड़ित भोपाल पहुंचे हैं और न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
फिलहाल, प्रशासन और पुलिस इस मामले की जांच और कार्रवाई के लिए तैयार हैं। पीड़ित परिवारों की मांग है कि उन्हें ठगे गए पैसे वापस दिलाए जाएं और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो।
Also Read-Today Mp News: CM के सामने किसानों ने प्रदर्शन किया था…सौंपा ज्ञापन
