भारत और बांग्लादेश के बीच ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से तेज गेंदबाज मयंक यादव ने डेब्यू किया. मयंक यादव अपनी तेज रफ्तार के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर के पहले ओवर में ही घातक गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने एक ऐसा कारनामा किया जो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली अपने पूरे टी20I करियर में कभी भी नहीं कर सके थे.
Contents
मयंक ने ब्रेट ली को छोड़ा पीछे
मयंक यादव ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत मेडन ओवर के साथ की. उन्होंने अपने पहले ओवर में एक भी रन खर्च नहीं किया. टी20 क्रिकेट में मेडन ओवर फेंकना काफी मुश्किल माना जाता है, लेकिन मयंक यादव अपने पहले ही इंटरनेशनल ओवर में ये कारनामा करने में कामयाब रहे. बता दें, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली की गिनती दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में होती है. लेकिन उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में कभी भी मेडन ओवर नहीं फेंका था.
ऐसा करने वाले बने 5वें भारतीय गेंदबाज
बता दें, मयंक यादव टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत मेडन ओवर के साथ करने वाले भारत के 5वें गेंदबाज हैं. इससे पहले भारत की ओर से अजीत अगरकर, खलील अहमद, नवदीप सैनी और अर्शदीप सिंह ये कारनामा कर चुके हैं. अजीत अगरकर ने 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ, खलील अहमद ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ, नवदीप सैनी ने भी 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ और अर्शदीप सिंह ने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ ये कारनामा किया था.
दूसरी ही ओवर में झटका पहला विकेट
मयंक यादव ने अपना पहला इंटरनेशनल विकेट हासिल करने के लिए सिर्फ 8 गेंदें लीं. उन्होंने महमूदुल्लाह के रूप में टीम इंडिया के लिए अपना पहला विकेट हासिल किया. बता दें, मयंक यादव भारत के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार गेंद फेंकी थी. वहीं, इस मुकाबले में भी उनकी ओर से कई तेज गेंदें देखने को मिलीं.