Mauganj Triple Suicide: मऊगंज जिले के गडरा के एक घर के अंदर मिली पिता और दो बच्चों की लाशें मिलने से हड़कंप मच गया।। बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस दरवाजा खोलकर अंदर गई तो 3 शव फंदे से झूल रहे थे। उनकी पहचान औसेरी साकेत, उसकी बेटी मीनाक्षी (11) और बेटे अमन (8) के रूप में हुई।
तीनों की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
Read More: mandsaur news : शराब दुकान पर फूटा महिलाओं का गुस्सा
मौत के पीछे पुलिस जिम्मेदार?
वहीं औसेरी के भाई की पत्नी का कहना है कि
‘पिछले दिनों हिंसा के बाद गांव में सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस ने औसेरी से मारपीट की थी। उसी दिन से उन्होंने घर का दरवाजा नहीं खोला। वो खुद से फांसी नहीं लगा सकते। इसके लिए पुलिस जिम्मेदार है।’
बता दें, गडरा गांव में 15 मार्च को पीट-पीटकर एक युवक की हत्या के बाद हिंसा में ASI की मौत हो गई थी।
सपा ने लगाए डिप्टी CM पर आरोप
इधर

व ने डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाए है। डॉ मनोज ने कहा की डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला के क्षेत्र में जिस तरह से पुलिस प्रशासन ने दलित और आदिवासी परिवारों को चुन-चुन कर परेशान करना शुरू कर दिया है वह न सिर्फ अन्यायपूर्ण है, बल्कि ब्राह्मणवादी मानसिकता की खुली अभिव्यक्ति भी है।
Mauganj Triple Suicide: घटना पर CBI जांच की मांग
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने इस घटना की CBI जांच कराई जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों माऊगंज में जो हिंसा हुई थी, जिसमें गांव में सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों पर हमला हो गया था, यह इसी का बदला है। यादव बोले की समजवादी पार्टी का 15 सदस्यों का प्रतिनिधि घटनास्थल पर जाएगा। इसके लिए GP से मांग की गई है कि वह इसकी अनुमति दें।
Mauganj Triple Suicide: रीवा आईजी गौरव राजपूत ने बताया, औसेरी साकेत के घर से बदबू आ रही थी। घर के अंदर औसेरी, बेटी मीनाक्षी (11) और बेटे अमन (8) के शव मिले हैं। पारिवारिक कारणों के चलते सामूहिक सुसाइड का मामला लग रहा है। 15 मार्च को हुई हिंसा से यह मामला पूरी तरह से अलग है।
